टमाटर लदी पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त – हंसडीहा से भागलपुर जा रही थी पिकअप वैनफोटो 14 बीएएन 60 दुर्घटनाग्रस्त वाहनप्रतिनिधि, कटोरियाकटोरिया-बांका मुख्य सड़क मार्ग पर आरपत्थर मोड़ के निकट सोमवार की सुबह टमाटर से लदी एक पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी़ घटना में वाहन के चालक व खलासी बाल-बाल बच गये़ वाहन पर लोड अधिकांश टमाटर बर्बाद हो गया़ घटना की जानकारी मिलते ही थाना के अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह सदल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में लिया़ पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बीच सड़क पर पलटी पिकअप वैन को बगल कराया़ जानकारी के अनुसार हंसडीहा से टमाटर लोड कर उक्त पिकअप वैन मोहनपुर-जयपुर होते हुए भागलपुर जा रही थी़ आरपत्थर मोड़ से आगे बढ़ते ही सड़क पर मवेशी को बचाने के क्रम में चालक ने संतुलन खो दिया, जिससे पिकअप वैन बीच सड़क पर ही पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी़ ग्रामीणों के सहयोग से चालक व खलासी को बाहर निकाला गया़ घटना के संबंध में वाहन के चालक डब्लू कुमार ग्राम जिछो जिला भागलपुर के बयान पर थाना में सनहा दर्ज किया गया.
टमाटर लदी पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त
टमाटर लदी पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त – हंसडीहा से भागलपुर जा रही थी पिकअप वैनफोटो 14 बीएएन 60 दुर्घटनाग्रस्त वाहनप्रतिनिधि, कटोरियाकटोरिया-बांका मुख्य सड़क मार्ग पर आरपत्थर मोड़ के निकट सोमवार की सुबह टमाटर से लदी एक पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी़ घटना में वाहन के चालक व खलासी बाल-बाल बच गये़ वाहन पर लोड अधिकांश टमाटर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement