21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी से पहले दूल्हा पहुंचा अस्पताल

फुल्लीडुमर : विश्वकर्मा टोला निवासी सुभाष शर्मा के पुत्र मनीष कुमार की शादी 13 दिसंबर रविवार के दिन बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरिया गांव निवासी प्रमोद शर्मा के पुत्री निशु कुमारी के साथ होनी थी. इसको लेकर दोनों पक्ष की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गयी थी. मंडप पूजन से लेकर ग्रामीण भोज […]

फुल्लीडुमर : विश्वकर्मा टोला निवासी सुभाष शर्मा के पुत्र मनीष कुमार की शादी 13 दिसंबर रविवार के दिन बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरिया गांव निवासी प्रमोद शर्मा के पुत्री निशु कुमारी के साथ होनी थी. इसको लेकर दोनों पक्ष की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गयी थी. मंडप पूजन से लेकर ग्रामीण भोज तक हो चुका था.

रविवार को विश्वकर्मा टोला से ओरिया गांव के लिए बरात निकलनी थी, लेकिन एक दिन पूर्व ही शनिवार की देर रात हुई घटना के कारण शादी रोकनी पड़ गयी. बरात में शामिल होने के लिए लड़का पक्ष के घर रिश्तेदार पहुंचे थे.

शनिवार को भोज का आयोजन था. इसी क्रम में जोगेंद्र शर्मा ने घर के आस-पास रोशनी के लिए लगाये गये मरकरी को खोल कर मनीष पर हमला बोल दिया. मारपीट में मनीष गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे फुल्लीडुमर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उसका उपचार किया.
मनीष कुमार की मां सुलोचना देवी ने थाना में लिखित आवेदन देकर जोगेंद्र शर्मा व पत्नी सुमिता देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
दूल्हा के जख्मी होने को लेकर शादी रुकी
शादी को लेकर पिछले कई माह से वर व वधु के घरों पर तैयारी चल रही थी. दोनों पक्ष के घरों में खुशी का माहौल था. लेकिन सात फेरे लेने के 24 घंटा पहले हुई घटना के कारण फिलहाल शादी रुक गयी है. लड़का का प्राथमिक उपचार घर पर चल रहा है. वहीं पुलिस शराबी मामा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें