शिक्षा के मंदिर में शराबियों का जमावड़ाभय से कम छात्र-छात्रा पहुंचते हैं स्कूलशिक्षकों के मना करने पर आती है मारपीट की नौबतहाल रामेश्वर भैरो राधिका उच्च विद्यालय पथरा का फोटो 11 बांका 7 : इस विद्यालय में लगता है शराबियों का जमावड़ा प्रतिनिधि, बाराहाट प्रखंड के रामेश्वर भैरो राधिका उच्च विद्यालय पथरा में इन दिनों शराबियों का आतंक है. विद्यालय के छात्र-छात्रा परेशान हैं. छात्राएं विद्यालय आने से परहेज करने लगी हैं. प्रशासनिक लापरवाही से शरारती तत्वों का मनोबल ऊंचा उठता जा रहा है. समाज की चुप्पी के कारण ही पथरा गांव स्थित +2 उच्च विद्यालय जीर्ण हो गया है. यहां विद्यालय की कक्षा अवधि में ही गांव के कई मनचले विद्यालय परिसर में पहुंच कर कभी क्रिकेट खेलने के बहाने डेरा डाल देते हैं, तो कभी पिकनिक के बहाने विद्यालय परिसर में मांस और मदिरा का दौर आरंभ हो जाता है. विद्यालय परिसर में जहां-तहां फेंकी गयी शराब की खाली बोतल, अंडे आदि देखे जा सकते हैं. शरारती तत्वों के खौफ से विद्यालय के शिक्षक या ग्रामीण कुछ नहीं कहते. विद्यालय के शिक्षक विरोध करते हैं, तो मारपीट की नौबत आ जाती है. विद्यालय पंजी में करीब 500 छात्र -छात्राएं नामांकित हैं. लेकिन शुक्रवार को कक्षा नौ में कुल 45 छात्र -छात्राएं ही उपस्थित थीं.कहते हैं थानाध्यक्ष बाराहाट थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि अब तक विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गयी है. अगर इस तरह का मामला उनके संज्ञान में आता है, तो दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने आश्वस्त किया कि वो स्वयं इस मामले पर विशेष नजर बनाये हुए हैं. गश्ती वाहन को भी उन्होंने विद्यालय के बाबत खास निर्देश देने की बात कही.
BREAKING NEWS
शक्षिा के मंदिर में शराबियों का जमावड़ा
शिक्षा के मंदिर में शराबियों का जमावड़ाभय से कम छात्र-छात्रा पहुंचते हैं स्कूलशिक्षकों के मना करने पर आती है मारपीट की नौबतहाल रामेश्वर भैरो राधिका उच्च विद्यालय पथरा का फोटो 11 बांका 7 : इस विद्यालय में लगता है शराबियों का जमावड़ा प्रतिनिधि, बाराहाट प्रखंड के रामेश्वर भैरो राधिका उच्च विद्यालय पथरा में इन दिनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement