35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीटीओ कर्मियों ने खोली ट्रक की बैटरी

डीटीओ कर्मियों ने खोली ट्रक की बैटरी फोटो 11 बांका 11 : खोला गया बैटरी बौंसी. स्टेट हाइवे पर आये दिन ओवरलोडेड वाहनों का परिचालन जारी है. हालांकि इनके रोकथाम के कभी कभार रात में अभियान चलाया जाता है. गुरुवार की रात परिवहन विभाग के डीटीओ ने छर्री से लदे ट्रक का पीछा किया गया. […]

डीटीओ कर्मियों ने खोली ट्रक की बैटरी फोटो 11 बांका 11 : खोला गया बैटरी बौंसी. स्टेट हाइवे पर आये दिन ओवरलोडेड वाहनों का परिचालन जारी है. हालांकि इनके रोकथाम के कभी कभार रात में अभियान चलाया जाता है. गुरुवार की रात परिवहन विभाग के डीटीओ ने छर्री से लदे ट्रक का पीछा किया गया. हालांकि टीम से बचने के लिए बिजली ऑफिस के पास वाहन का चालक चलती ट्रक से कूदकर भाग गया. वहीं पीछा कर रहे डीटीओ ने दल के साथ पुलिसकर्मियों एवं चालक ने ट्रक से जबरन दो बैटरी को खोल ली और उतार लिया. इसकी भनक पत्रकारों को लग गयी. पहुंचने पर बैटरी को वाहन में रखकर बताया गया कि इसे थाना में देने जा रहे हैं. हालांकि ट्रक का एक्सेल पहले ही विभागीय कर्मियों ने उतार लिया था. जानकारी के अनुसार, किसी भी वाहन से बैटरी को खोलना अवैध है. मौके पर मौजूद ट्रक के सहचालक ने डरते हुए बताया कि कर्मियों द्वारा मैनेज करने की बात कही जा रही थी. इस बाबत डीटीओ मुकेश कुमार ने बताया कि ओवरलोड वाहन का एक्सल खोलने के बाद भी लोग भाग जाते हैं. इसलिए बैटरी को उतारा गया है. पैसे के लेने के आरोप को बेबुनियाद बताया. —————महेश बने पैक्स अध्यक्ष फोटो 11 बांका 12 : प्रमाण पत्र सौंपते बीडीओ बौंसी. कैरी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के लिए हुए पुनर्मदतान के बाद शुक्रवार को का मतगणना हुआ. जिसमें पूर्व पैक्स अध्यक्ष महेश प्रसाद यादव ने अपने निकटम प्रतिद्घंदी जलधर कापरी को 197 मतों से हरा दिया. सुबह आठ बजे से ही प्रखंड सभागार में मतों की गिनती प्रारंभ की गयी. गिनती के बाद निर्वाची पदाधिकारी अमर कुमार मिश्रा ने विजयी प्रत्याशी के जीत की घोषणा की. 432 मतों में महेश प्रसाद यादव को 312, जलधर कापरी को 115 जबकि 5 मत रद्द हो गये. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने विजयी पैक्स अध्यक्ष और सदस्यों को प्रमाण पत्र दिया. ————पोलियो वेक्सिनेशन प्रारंभ फोटो 11 बांका 13 : पोलियो की दवा पिलाते बीडीओ बौंसी. नियमित प्रतिरक्षण के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्र वार से पोलियो वेक्सिनेशन आईपीवी प्रारंभ किया गया. पोलियो उन्मूलन के लिए इसकी शुरुआत उपर सिरांय स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र पर बीडीओ अमर कुमार मिश्रा की मौजुदगी में हुआ. इस अवसर पर बीडीओ ने साढ़े तीन माह के बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाई. हेल्थ मैनेजर राजेश रंजन ने बताया कि यह साढे़ तीन माह के बच्चे को सिंगल डोज के तहत आईपीवी डोज दिया जाता है जिसके साथ साथ पोलियो की खुराक भी दी जाती है. इस अवसर पर डॉ आर के सिंह, सहित स्वास्थ्यकर्मी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थे. ——-आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण फोटो 11 बांका 14 : आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन करते बीडीओ बौंसी. बालविकास परियोजना में अनियमितता की शिकायत पर शुक्र वार को बीडीओ अमर कुमार मिश्रा ने ब्रहमपुर स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया. केंद्र पर कई प्रकार की अनियमितता उन्होंने पायी. जांच के क्रम में उन्होने देखा कि केंद्र पर बच्चों की कम उपस्थिति है साथ ही साढे़ 11 बजे तक बच्चे को बिस्किट नहीं दिया गया है. जिसपर उन्होने सेविका को कड़ी फटकार लगायी. उपस्थिति पंजी में गुरुवार को 32 बच्चे उपस्थित थे जबकि शुक्रवार को महज 14 बच्चे रहने पर नाराजगी जताई. अपनी सफाई देते हुए सेविका मीना मिश्रा ने बताया कि ठंड की वजह से बच्चे कम आए हैं. साथ ही केन्द्र पंचायत भवन में चल रहा है नये भवन बन जाने के बाद भी केंद्र वहां शिफ्ट नहीं होने से बच्चों को परेशानी होती है इसकी पुष्टि सहायिका ने भी की. बीडीओ ने कहा कि आवेदन दें और अविलंब केंद्र को शिफ्ट किया जायें.———मेला की तैयारी को लेकर बैठक 14 को बौंसी. बौंसी मेला की तैयारियों को लेकर इसकी आधिकारिक बैठक 14 दिसंबर को मंदार स्थित वन विश्रामागार में होगी. इसकी जानकारी देते हुए मेला के पदेन सचिव सह सीओ संजीव कुमार ने बताया कि डीएम की अध्यक्षता में यह बैठक होगी. बैठक में शामिल होने के लिए मेला समिति सदस्यों के अलावे गणमान्य लोगो के साथ – साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्य एवं आम नागरिकों को आमंत्रित किया जा रहा है. सीओ ने बताया कि मेला के बंदोवस्ती का डाक भी निकाला गया है जिसके लिए बांका में 19 दिसंबर को 11 बजे सुबह डाक की जाएगी. किसी कारणवश अगर उक्त तिथि को डाक नहीं होता है तो 21 दिसंबर या 22 दिसंबर को डाक की जाएगी. उक्त तीनों तिथियों पर डाक नहीं होने पर प्रत्येक कार्य दिवस पर निर्धारित स्थान एवं समय पर डाक की जाएगी. इसके लिए बौंसी मेला के लिए सुरक्षित जमा राशि 3 लाख 32 हजार 925 रुपये एवं पापहरणी मेला के लिए 1 लाख 35 हजार 700 रखी गयी है. इसी के साथ बौंसी मेला की तैयारी प्रारंभ हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें