विद्यालय भवन है जर्जर, परेशान रहते हैं छात्र-छात्रा विद्यालय की परेशानी को लेकर बच्चों ने किया हंगामागिर रही है तीन में से दो कमरे की छतफोटो 11 बीएएन 75 : प्रदर्शन करते बच्चे कटोरिया. कटोरिया प्रखंड अंर्तगत बड़वासनी पंचायत के बाघमारी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति से अभिभावक सहित विद्यालय में कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाएं भी परेशानी में हैं कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. शुक्रवार को विद्यालय पहुंचे सभी छात्र छात्राओं ने स्कूल गेट पर खड़ा होकर हंगामा किया और जान जोखिम में डालकर विद्यालय के अंदर घुसने से मना कर दिया. इधर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं सहित स्थानीय अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय की जर्जर स्थिति से विभागीय पदाधिकारी अवगत हैं. इस संबंध में विगत 2 फरवरी को प्रखंड परिसर में कमिश्नर आर एल चौंग्थू एवं जिला पदाधिकारी साकेत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में अभिभावकों की मांग पर प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय भवन के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी दी गयी थी. जिसमें जिलाधिकारी के निर्देश पर डीपीओ शहजानंद झा ने निरीक्षण भी किया था एवं कमरे की छत की स्थिति देख कर उन्होंने तत्काल दो कमरे को बंद रखने का निर्देश प्रभारी प्रधानाध्यापक को दिया था. तब से लेकर आज तक दोनों कमरा बंद पड़ा है. इसके बावजूद अभी तक इस दिशा में कोई प्रगति या कार्रवाई नहीं की गयी है. हालांकि छात्र-छात्राओं की संख्या 205 है. कमरे की संख्या तीन है लेकिन दो कमरे की छत गिर रही है़ एक कमरे में 40 छात्र-छात्रों को बैठाया जाता ह़ै
BREAKING NEWS
वद्यिालय भवन है जर्जर, परेशान रहते हैं छात्र-छात्रा
विद्यालय भवन है जर्जर, परेशान रहते हैं छात्र-छात्रा विद्यालय की परेशानी को लेकर बच्चों ने किया हंगामागिर रही है तीन में से दो कमरे की छतफोटो 11 बीएएन 75 : प्रदर्शन करते बच्चे कटोरिया. कटोरिया प्रखंड अंर्तगत बड़वासनी पंचायत के बाघमारी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति से अभिभावक सहित विद्यालय में कार्यरत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement