10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिवसीय योग शिविर का हुआ समापन

तीन दिवसीय योग शिविर का हुआ समापन फोटो 11 बांका 5 : योग के बारे में अभ्यास कर बताते आचार्य विनोदानंद बेलहर . प्रखंड अंतर्गत राजपुर गांव के दुर्गा मंदिर परिसर में आर्ट ऑफ लिविंग के बैनर तले तीन दिवसीय योग शिविर का समापन छात्रों को योग सिखा कर किया गया. आचार्य विनोदा नंद ने […]

तीन दिवसीय योग शिविर का हुआ समापन फोटो 11 बांका 5 : योग के बारे में अभ्यास कर बताते आचार्य विनोदानंद बेलहर . प्रखंड अंतर्गत राजपुर गांव के दुर्गा मंदिर परिसर में आर्ट ऑफ लिविंग के बैनर तले तीन दिवसीय योग शिविर का समापन छात्रों को योग सिखा कर किया गया. आचार्य विनोदा नंद ने राजपुर के ग्रामीणों को योग से निरोग होने के सिद्धांत बताया. शिविर के माध्यम से सूर्य नमस्कार, भस्त्रीका, प्रणायाम, साईंस, पंच क्रम, योग आसन आदि का अभ्यास कराया. आचार्य विनोदा नंद ने कहा कि जो व्यक्ति प्रत्येक दिन 20 से 30 मिनट तक योग करता है. वह निरोग रहता है. शिविर को सफल बनाने में चिरंजीवी प्रसाद झा, सुमित्रा नंदन झा, मनोज कुमार झा, आशिष कुमार, अंकित कुमार, अनिल झा, अमित ठाकुर आदि ने योगदान किया. —–पंचायत समिति की बैठक, नहीं दिखी दिलचस्पीपूर्व निर्धारण तिथि के बाद भी नहीं पहुंचे सदस्यबेलहर. प्रखंड परिसर स्थित कृषि भवन सभागार में पंचायत समिति की बैठक शुक्रवार को हुई. जिसमें सदस्यों की कोई दिलचस्पी नहीं दिखी. पूर्व निर्धारण के बाद भी 12 बजे तक सदस्यों की उपस्थिति नहीं होने पर फोन से सदस्यों को बुला कर कोरम पूरा किया गया. विलंब से बैठक प्रारंभ होने साथ कृषि पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने अनुदानित दर पर बोरी की जानकारी देते हुए बताया कि कृषि विभाग द्वारा चार ईंच के बोरिंग पर 75 प्रतिशत अनुदान किया जाना है, जिसमें किसान 25 प्रतिशत अपना पैसा लगायेगा. वहीं कृषि विभाग द्वारा जिस गांव में बिजली पोल, तार नहीं है वहां सोलर लाइट सिस्टम लगाये जाने की जानकारी दी गयी. बेलडीहा पंचायत के मुखिया संतोष सिंह ने किसान सलाहकार द्वारा किसी योजना की जानकारी पंचायत में नहीं देने का आरोप लगाया. जिस पर किसान सलाहकार को हर योजना के बारे में जनप्रतिनिधि को बताने का निर्देश दिया. बैठक में 14 वहीं वित्तीय आयोग के उपयोगिता को सभी पंचायत से जमा करने को कहा गया. वहीं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए सभी लाभुकों का बैंक खाता अतिशीघ्र खुलवाने, कैंप में मुखिया व पंचायत समिति से कहा गया. सदस्य के सदस्यों से बाल विकास परियोजना पदाधिकारी 19 दिसंबर प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र के अंकेक्षण कराने में उपस्थित रहने को कहा गया. मौके पर प्रमुख विजय यादव, बीडीओ चिरंजीवी पांडेय, उप प्रमुख विनोद दास, मुखिया शंभु यादव, पंचायत समिति अरुण कुमार, मुखिया मिथलेश सिंह, अन्नपूर्णा देवी, मंजु देवी, अनिता देवी, कामेश्वर सिंह, नुनेश्वर रजक, मनटुन यादव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें