इसको लेकर कभी-कभी लोगों को घंटों लंबी कतार में खड़ा रहना पड़ता था. कभी घंटों खड़ा रखने के बाद भी लोगों को खाली हाथ घर को लौटना पड़ता था. दूर-दराज के लोगों को इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. पिछले कई माह से डाक घरों में कंप्यूटर सेवा शुरू होने के बाद लोगों को थोड़ी सी राहत मिली. अब एटीएम सेवा शुरू होने के बाद ग्राहक को और राहत मिलेगी.
आप अगर दूसरे राज्य व जिले में है तो वहां भी डाक घरों में लगे एटीएम मशीन से पैसे की निकासी चाहे जितनी बार करना चाहे उतनी बार कर सकते है. इसके लिए आप को कोई शुल्क नहीं देना होगा. साथ ही एटीएम प्राप्त करने में भी किसी तरह की शुल्क नहीं लगेगी.