10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स अध्यक्ष का चुनाव संपन्न

पैक्स अध्यक्ष का चुनाव संपन्न बौंसी. गुरुवार को कैरी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. मतदाता पर्ची में त्रुटी की वजह से यहां का मतदान स्थगित हो गया था. पैक्स के लिए बनाए गये मतदान केन्द्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय भीखनपुर में सुबह के सात बजे से मतदाताओं ने अपने मताधिकार का […]

पैक्स अध्यक्ष का चुनाव संपन्न बौंसी. गुरुवार को कैरी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. मतदाता पर्ची में त्रुटी की वजह से यहां का मतदान स्थगित हो गया था. पैक्स के लिए बनाए गये मतदान केन्द्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय भीखनपुर में सुबह के सात बजे से मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कुल 637 मतदाताओं में 432 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिनमें 19 महिला मतदाता शामिल थी. हालांकि कुल मतदाताओं में करीब 100 मतदाताओं की मौत हो चुकी है. चुनाव को लेकर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गयी थी. पैक्स अध्यक्ष के लिए यहां दो उम्मीदवार महेश प्रसाद यादव और जलधर कापरी चुनाव मैदान में थे. चुनाव पर्यवेक्षक के तौर पर वरीय उपसमाहर्ता धीरेन्द्र झा, गश्ती दंडाधिकारी के एम पाठक, निर्वाची पदाधिकारी अमर कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार एवं सअनि रामलखन प्रसाद सहित अन्य चुनाकर्मी मौजुद थे. आज प्रखंड सभागार में मतगणना की जाएगी एवं विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र दिया जाएगा.———बकायेदारों के खिलाफ वांरट जारी बौंसी. बिहार क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक के 16 बडे़ बकायेदारों के खिलाफ बौंसी थाना में वारंट जारी किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए ग्रामीण बैंक बौंसी के प्रबंधक आर के प्रसाद ने बताया कि इन बकायेदारों को कई बार नोटिस दिए जाने के बाद भी इन लोगों ने एक भी रकम जमा नहीं कराया. उल्लेख्य है कि करीब 32 लाख की राशि 16 लोगों के विरुद्घ बकाया है जिनका भुगतान नहीं हो पाया है. ——–सेमीफाइनल में पहुंचे स्टार एलेवन टीम बौंसी. विंटर कप क्रिकेट टुर्नामेंट सीजन थ्री के क्वार्टर फाईनल का दुसरे मैच में गुरुवार को स्टार एलेवन गज्जर बी ने श्यामबाजार को 8 विकेट से हराकर सेमिफाइनल का टिकट ले लिया. टॉस जीतकर स्टार एलेवन की टीम ने विपक्षी टीम को बल्लेबाजी का मौका दिया. श्यामबाजार ने बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर में 32 रन पर ढेर हो गयी. जबाब में उतरी स्टार एलेवन की टीम ने 3 ओवर दो गेंद में ही दो विकेट खोकर मैच जीत लिया और सेमिफाइनल में प्रवेश कर गयी. स्टार एलेवन के अमित कुमार को 4 ओवर में 6 रन देकर 6 विकेट लेने के लिए मैन आफ दी मैच से पुरस्कृत किया गया. अंपायर मुकेश झा एवं दीपक कुमार थे जबकि कमेंटरेटर रितिक कुमार. इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष शेखर सिंह, उमेश मंडल, अजित कुमार, राहुल कुमार आदि मौजुद थे. ——–इंटक की बैठक आयोजित बौंसी. प्रखंड इंटक की एक बैठक दिवाकर झा की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई. बैठक में जिलाध्यक्ष विनय कापरी ने सदस्यों से संगठन को मजबूत बनाने का आहवान करते हुए सदस्यता अभियान चलाने को कहा. इस अवसर पर इंटक महिला अध्यक्ष रेखा सोरेन, पे्रम कुमार सिंह सहित काफी सदस्य मौजुद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें