बेलहर. थाना क्षेत्र के डुमरिया पंचायत अंतर्गत अमगढ़वा गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की. इस दौरान एक घर से 65 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ. हालांकि पुलिस को आता देख विक्रेता मौके से फरार हो गया. बताया गया कि अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान के क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली अमगढ़वा गांव का प्रकाश यादव अपने घर में शराब बिक्री कर रहा है. सूचना की पुष्टि के लिए जैसे ही पुलिस उसके घर के पास पहुंची, तो घर से सभी लोग फरार हो गये. जब पुलिस ने घर की तलाशी ली तो घर में जमीन के अंदर बने एक गुप्त तहखाने से एक-एक लीटर की पॉलिथीन में बंद करीब 65 लीटर महुआ शराब बरामद हुई. जानकारी के अनुसार, तीन-चार बार प्रकाश यादव के घर से अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में शराब जब्त की गयी है. प्रकाश यादव पर बेलहर थाने में कई प्राथमिकी भी दर्ज है. थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि जब्त शराब मामले में संलिप्त व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

