बौंसी. इंटर परीक्षा के अंतिम दिन नगर एवं प्रखंड क्षेत्र के तीनों परीक्षा केंद्र पर कुल 65 परीक्षार्थी सामिल हुए. जबकि तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. नगर पंचायत क्षेत्र स्थित सीएनडी उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र एवं प्रखंड क्षेत्र के मनियारपुर चन्वे हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में संस्कृत एवं द्वितीय पाली में कंप्यूटर साइंस की परीक्षा ली गयी. मनियारपुर चन्वे हाई स्कूल के परीक्षा केंद्र पर दोनों पाली में 25 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी और दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि सीएनडी उच्च विद्यालय के परीक्षा केंद्र पर दोनों पाली में 12 में 12 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. नगर क्षेत्र के एलएनडी प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर द्वितीय पाली में परीक्षा ली गयी. इस परीक्षा केंद्र पर द्वितीय पाली में कंप्यूटर साइंस की परीक्षा ली गयी. जहां 28 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया और एक परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. तीनों परीक्षा केंद्रों पर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न करने के लिये स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी श्याम सुंदर कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गणेश प्रसाद साव, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सरिता कुमारी, आकांक्षा कांत एवं जीविका बीपीएम मनोज कुमार भारती परीक्षा केंद्र पर डटे हुए थे. जबकि दंडाधिकारी के रूप में तैनात अंचलाधिकारी कुमार रवि के द्वारा बारी-बारी से तीनों परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया गया. तीनों परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक दिलीप कुमार, इरफान एवं पवन कुमार त्रिभुवन ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त परीक्षा ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है