अमरपुर : प्रखंड क्षेत्र के छत्रहार मध्य विद्यालय में रविवार को ग्राम सभा सह स्वच्छता समारोह का आयोजन पंचायत के मुखिया मनोज कुमार मिश्र के अध्यक्षता में आयोजित हुई. समारोह के मुख्य अतिथि पीएचईडी कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार चौधरी मौजूद थे.
सभा को सभा संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि कोई व्यक्ति खुले में शौच न करे. इसके लिए शौचालय बनवाने हेतु संभव सहायता राशि लोगों को दी जा रही है. सभा में वार्ड सदस्य मीना देवी ने अपने घोषणा पत्र के माध्यम से अपने वार्ड नं. 6 में 120 परिवार को शौचालय उपलब्ध कराने की बात कही.
इसके एवज में उन्हें कार्यपालक अभियंता बांका द्वारा ट्राफी देकर सम्मानित भी किया गया. इस मौके पर डीपीओ विरासत संजय कुमार, जिला समन्वयक संजय कुमार सहित सभी वार्ड पार्षद एवं ग्रामीण ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.