35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक नहीं बना है रोपवे, पर्यटक को परेशानी

अब तक नहीं बना है रोपवे, पर्यटक को परेशानी फोटो : 1 बांका 26 : मंदार की तस्वीर रोपवे निर्माण होने से पर्यटक की संख्या में होगा इजाफापूर्व मुख्यमंत्री ने किया था भूमि पूजनपर्यटन के क्षेत्र में मंदार पहुंचते है पर्यटक संजीव पाठक, बौंसीलोगों को अब तक रोपवे के काम प्रारंभ होने का इंतजार हो […]

अब तक नहीं बना है रोपवे, पर्यटक को परेशानी फोटो : 1 बांका 26 : मंदार की तस्वीर रोपवे निर्माण होने से पर्यटक की संख्या में होगा इजाफापूर्व मुख्यमंत्री ने किया था भूमि पूजनपर्यटन के क्षेत्र में मंदार पहुंचते है पर्यटक संजीव पाठक, बौंसीलोगों को अब तक रोपवे के काम प्रारंभ होने का इंतजार हो रहा है. करीब एक दशक से लोगों की मांग थी कि मंदार में रोपवे का निर्माण हो, लेकिन समय बीतने के साथ ही इसके कार्यारंभ होने में मंथर गति से इसका काम चल रहा है. सितंबर माह में ही सूबे के पर्यटन मंत्री डॉ जावेद इकबाल अंसारी ने मंदार मे बनने वाले रज्जु मार्ग का भूमि पूजन किया था. तीन माह बीत जाने के बाद भी इसका काम प्रारंभ नहीं हो पाया है. मालूम हो कि करीब आठ करोड़ सोलह लाख की लागत से बनने वाले इस रोपवे का कार्य भारत सरकार के प्रतिष्ठान राइट्स लिमिटेड को सौंपा है. सफा धर्म मंदिर समीप भूमि पूजन कर मंत्री ने सिमेंट द्वारा ईंट जोड़कर कार्य का शुभारंभ किया था लेकिन अब तक इसका निर्माण प्रारंभ नहीं होने से लोगों में संशय की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. मंदार घूमने को प्रतिदिन काफी संख्या में सैलानी आते हैं लेकिन रोपवे नही रहने से काफी लोग वापस नीचे से ही लौट जाते हैं. अगर इसका निर्माण हो जाता, तो काफी संख्या में लोगों को इसका लाभ मिलता. और लोग मंदार पर भ्रमण करते इससे लोगों को रोजगार तो मिलता ही साथ ही मंदार के प्रति लोगों का आकर्षण और बढ़ जाता. फिलहाल लोगों को इंतजार है कि कब रोपवे का निर्माण प्रारंभ हो. कैसा होगा रोपवे रोपवे इन्कलइड लेन्थ-766 मीटररोपवे ऐलीवेशन-198 मीटरहॉरिजेंटल-740 मीटर चार सीट केबिन रोपवे कैपेसिटि-140 आदमी/घंटाबिजली का कनजंक्शन -50 किलोवाट मोनोकेबल/स्टैंडस्पीड-0 से 3 मीटर/सेकेंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें