कटोरिया : थाना क्षेत्र के भोरसार-भेलवा पंचायत अंतर्गत तसरिया गांव में रविवार की सुबह सरकारी चापाकल से पानी लेने के दौरान हुए विवाद में कुल्हाड़ी व लाठी से मार कर एक वृद्धा को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया़ जख्मी महिला भुवनेश्वरी देवी (65वर्ष) पति स्व जागेश्वर यादव को परिजनों के सहयोग से लहुलुहान हालत में रेफरल अस्पताल लाया गया़ अस्पताल में चिकित्सक डा नरेश प्रसाद एवं एएनएम रीना कुमारी द्वारा जख्मी वृद्धा का प्राथमिक उपचार किया गया़ घटना के संबंध में गांव के ही सहदेव यादव,
उसकी पत्नी सविता देवी, सकली देवी व प्रीति यादव के खिलाफ आवेदन दिया गया है़ बताया गया है कि भुवनेश्वरी देवी जब चापाकल पर बर्तन लेकर पहुंची तो सहदेव यादव चापाकल में पाइप लगाकर खलिहान पर पानी ले जा रहा था़ कुछ देर के लिए पाइप खोलने की बात कहने पर मारपीट शुरू कर दी़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़