10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुराना तालाब अतक्रिमण की चपेट में

पुराना तालाब अतिक्रमण की चपेट में किसी भी अधिकारी को नहीं है मतलबअतिक्रमण के कारण दिनों दिन छोटा होता जा रहा है तालाबछठ पर्व में श्रद्धालुअों को होगी परेशानीप्रतिनिधि, रजौनरजौन थाना के करीब स्थित ऐतिहासिक तालाब दिनों दिन अतिक्रमण का शिकार होता जा रहा है. इसे अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए किसी को कोई चिंता […]

पुराना तालाब अतिक्रमण की चपेट में किसी भी अधिकारी को नहीं है मतलबअतिक्रमण के कारण दिनों दिन छोटा होता जा रहा है तालाबछठ पर्व में श्रद्धालुअों को होगी परेशानीप्रतिनिधि, रजौनरजौन थाना के करीब स्थित ऐतिहासिक तालाब दिनों दिन अतिक्रमण का शिकार होता जा रहा है. इसे अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए किसी को कोई चिंता नही है. करीब 35 बीघे का शुजा तालाब अतिक्रमण के कारण दिनोंदिन सिमटता जा रहा है. छठ में श्रद्धालुअों को इससे काफी परेशानी होगी. तालाब का पश्चिम व दक्षिण भाग पूरी तरह अतिक्रमण की चपेट में है. तालाब के दक्षिण दिशा के जमीन पर किफायतपुर गांव तक जाने के लिए सड़क बना दिया गया है, वही किफायतपुर तक जाने के लिए बिहार सरकार के सर्व साधारण सड़क की जमीन अभी थाना कैंपस के अंदर है. ऐसी परिस्थिति तब आयी जब थाना की सुरक्षा के लिए थाना की घेराबंदी की योजना आयी और तब सामाजिक निर्णय के बाद पुलिस तबका थाना स्थित मंदिर परिसर सहित ग्रामीण सड़क को थाना के अंदर घेरने में सफल रहा और तालाब की आकार छोटा होते चला गया. इतना ही नहीं दक्षिण एवं उत्तर तरफ के ही तालाब के कुछ जमीन पर सरकारी भवन तो बना ही इसके अलावा कुछ लोग निजी आवास बनाने में भी सफल रहे. इसके अलावा पश्चिम तरफ की जमीन को कई लोग बेखौफ होकर अपने कब्जे में लिये हुए है. प्रशासन की निगाह इस ओर नहीं है. इस संबंध में रजौन के बीडीओ अमित कुमार का कहना है कि समस्या का निदान जल्द निकाला जायेगा. शौचालय नहीं रहने से परेशानी रजौन. प्रखंड मुख्यालय मे एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं रहने से राहगीरों सहित आम लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. सबसे विकट स्थिति महिलाओं के लिए उत्पन्न हो जाती है. मजबूर व लाचार लोगों को बेबस होकर खुले में शौच को मजबूर होना पड़ता है. रजौन व पुनसियां के बाजार वासियों ने पंचायत प्रतिनिधियों सहित प्रशासन का ध्यान इस ओर कई बार आकृष्ट भी कराया है. लेकिन आज तक इसकी उपयोगिता को किसी ने नहीं समझा. परिणाम यह है कि यात्रियों को विवश होकर थाना रोड स्थित पंचायत मुख्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र व अन्य सामुदायिक भवन आदि के बगल स्थित खुले स्थानों पर खुले में शौच को विवश होना पड़ता है. इस संबंध में बीडीओ अमित कुमार का कहना है कि समस्या का निदान किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें