फोटो 8 बांका 5 : कटे सिर को देखते बच्चे.प्रतिनिधि, बेलहरथाना से महज 100 मीटर दूरी पर झामा मैदान में एक नवजात बच्चे का कटा सिर होने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. बुधवार की संध्या जब स्थानीय बच्चे एवं छात्र मैदान पर खेलने पहुंचे तो बीच मैदान में बच्चे का कटा सिर देख कर डर गये और शोर करने लगे. शोर होने पर सभी बच्चे पहुंचे और बच्चे का कटा सिर होने की बात कानों कान फैलने से आस-पास के लोग वहां इकट्ठा हो गये. लोगों का मानना है कि यदि यहां सिर है तो यहीं कही बच्चे का शरीर भी होगा. आसपास लोगों ने शरीर की खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला. वहीं पास में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहने पर लोगों का शक उस ओर भी गया कि अस्पताल में मृत बच्चा के पैदा होने पर फेंका गया होगा. उस पर भी यह सवाल आता है कि यदि मृत बच्चे के जन्म पर फेंका गया है तो सिर क्यों काटा गया. अस्पताल कर्मियों ने बुधवार को तीन चार बजे एक मृत बच्चे के जन्म की बात कही जो भट्ठाचक का था. वह अपना बच्चा अपने साथ अपना गांव लेते जाने की बता कही. देर संध्या होने के साथ लोगों के वहां से चले जाने पर कुत्ते उस कटे हुए बच्चे के सिर को ले भागे. सर्प दंश से मौत बेलहर. बेलहर अस्पताल रोड में बुधवार की संध्या शैलेंद्र चौधरी की वृद्ध मां की मौत सांप के काटने से हो गयी. वह अपने घर में सफाई कर रही थी. इसी क्रम में ईंट हटाने पर सांप ने काट लिया और कुछ ही मिनटों में उनकी मौत हो गयी.
BREAKING NEWS
झामा मैदान पर अज्ञात मासूम का कटा सिर मिला
फोटो 8 बांका 5 : कटे सिर को देखते बच्चे.प्रतिनिधि, बेलहरथाना से महज 100 मीटर दूरी पर झामा मैदान में एक नवजात बच्चे का कटा सिर होने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. बुधवार की संध्या जब स्थानीय बच्चे एवं छात्र मैदान पर खेलने पहुंचे तो बीच मैदान में बच्चे का कटा सिर देख कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement