ग्रामीणों ने बताया कि पहले हनुमान द्वारा फसल को नुकसान किया जाता था, लेकिन अब इस हनुमान द्वारा हमारे घर परिवार की महिला पर हमला कर घायल कर दिया जाता है. हम सभी ग्रामीण सुबह – शाम पहरेदारी करते हैं और हनुमान को भगाते रहते हैं. गांव की महिलाओं ने बताया कि एक-दो हनुमान किसी के घर की छत पर छुप कर बैठ जाता है और अकेली महिला को देख दौड़ जाता है.
जानकारी हो कि इसी गांव में रविवार को हनुमान द्वारा डेजी देवी एवं काजल कुमार को घायल कर दिया था, जिसका इलाज रेफरल अस्पताल तारापुर में किया गया था. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पदाधिकारी को दिया गया है, लेकिन सूचना स्थानीय पदाधिकारी को दिया गया है, लेकिन स्थानीय पदाधिकारी या वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.