21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंगूर के आतंक से ग्रामीण भयभीत

शंभुगंज: प्रखंड क्षेत्र के रामचुआ पंचायत अंतर्गत बड़ी खौजड़ी के ग्रामीण हनुमान (लंगूर) के आतंक से परेशान हैं. ग्रामीण शोभाकांत झा, देव नारायण झा, शंकर राम, गंगा राम सिंह, सुमित झा, भानु प्रताप सिंह, अशोक चौधरी, विवेका चौधरी, अरविंद झा, शारदा देवी, कुसुम देवी, जानकी देवी, ममता कुमारी सहित सभी ग्रामीणों ने बताया कि एक […]

शंभुगंज: प्रखंड क्षेत्र के रामचुआ पंचायत अंतर्गत बड़ी खौजड़ी के ग्रामीण हनुमान (लंगूर) के आतंक से परेशान हैं. ग्रामीण शोभाकांत झा, देव नारायण झा, शंकर राम, गंगा राम सिंह, सुमित झा, भानु प्रताप सिंह, अशोक चौधरी, विवेका चौधरी, अरविंद झा, शारदा देवी, कुसुम देवी, जानकी देवी, ममता कुमारी सहित सभी ग्रामीणों ने बताया कि एक वर्ष से ज्यादा दिन से सैकड़ों के झुंड में हनुमान द्वारा फसल को नष्ट कर दिया जाता है.

ग्रामीणों ने बताया कि पहले हनुमान द्वारा फसल को नुकसान किया जाता था, लेकिन अब इस हनुमान द्वारा हमारे घर परिवार की महिला पर हमला कर घायल कर दिया जाता है. हम सभी ग्रामीण सुबह – शाम पहरेदारी करते हैं और हनुमान को भगाते रहते हैं. गांव की महिलाओं ने बताया कि एक-दो हनुमान किसी के घर की छत पर छुप कर बैठ जाता है और अकेली महिला को देख दौड़ जाता है.

जानकारी हो कि इसी गांव में रविवार को हनुमान द्वारा डेजी देवी एवं काजल कुमार को घायल कर दिया था, जिसका इलाज रेफरल अस्पताल तारापुर में किया गया था. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पदाधिकारी को दिया गया है, लेकिन सूचना स्थानीय पदाधिकारी को दिया गया है, लेकिन स्थानीय पदाधिकारी या वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें