प्रतिनिधि, बौंसीबौंसी-हंसडीहा मार्ग पर लगातार तीसरे दिन भी जाम की स्थिति बनी रही. सड़क के बींचो-बीच बने गड्ढे पर भारी वाहनों के दबाव से और भी भयानक हो गये हैं, जिसकी वजह से अब छोटे वाहनों को चलने में दिक्कत हो रही है. लंबी दूरी के यात्री वाहनों का बौंसी नहीं आने से दूर दराज जाने वाले यात्रियों को अब मार्ग बदल कर जाना पड़ रहा है. श्यामबाजार व बौंसी में कोलकाता, धनबाद, रांची, टाटा आदि जगहों से आने वाले सामान सही समय पर नहीं पहुंचने से व्यवसायियों को काफी नुकसान पहुंच रहा है. बौंसी के सुखनियां पुल के पास तो स्थिति तो जानलेवा है. यहां एक ओर इसका पाया डैमेज हो चुका है वहीं पुल पर भी बडे़- बडे़ गड्ढे हो गये हैं. विभाग द्वारा अगर जल्द इसकी मरम्मत नहीं की गयी तो बरसात के दिनों मंे बड़ी घटना हो सकती है. सोमवार को भी भलजोर से लेकर महाराना बांध तक वाहनों की कतार लगी रही, जो देर शाम तक रेंगते हुए झारखंड प्रवेश कर रही थी बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन या जिला प्रशासन द्वारा मरम्मत के कोई उपाय नहीं किये गये हैं. हालांकि देर शाम जब इस मामले में पीडब्लूडी के धोरैया प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सिद्धेश्वर प्रसाद से बात की गयी, तो उन्हांेने बताया कि रजौन से भलजोर तक के पथ को मरम्मत के लिए 50 लाख का टेंडर निकाला गया है. सोमवार को विभाग के जेइ को सड़क की पड़ताल करने के लिए भेजा गया है. शीघ्र ही इस मार्ग पर काम प्रारंभ हो जायेगा एवं सड़क को मोटरेबुल बना दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
जर्जर पथ पर तीसरे दिन भी लगा रहा जाम
प्रतिनिधि, बौंसीबौंसी-हंसडीहा मार्ग पर लगातार तीसरे दिन भी जाम की स्थिति बनी रही. सड़क के बींचो-बीच बने गड्ढे पर भारी वाहनों के दबाव से और भी भयानक हो गये हैं, जिसकी वजह से अब छोटे वाहनों को चलने में दिक्कत हो रही है. लंबी दूरी के यात्री वाहनों का बौंसी नहीं आने से दूर दराज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement