10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमस भरी गरमी से लोग बेचैन

गरमी के कहर से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. लोगों का घर से निकलना लगभग बंद हो गया है. बीमार होनेवालों की संख्या बढ़ गयी है. बांका : इस वर्ष चैत माह से ही बेमौसम का कहर बदस्तूर जारी है. बार-बार मौसम के बदलाव ने पिछले एक माह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. […]

गरमी के कहर से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. लोगों का घर से निकलना लगभग बंद हो गया है. बीमार होनेवालों की संख्या बढ़ गयी है.
बांका : इस वर्ष चैत माह से ही बेमौसम का कहर बदस्तूर जारी है. बार-बार मौसम के बदलाव ने पिछले एक माह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. एक ओर जहां किसानों के रबी फसल की बरबादी से उनके लिए पेट भरने की भी चिंता हो गयी है, वहीं दूसरी ओर आम लोगों को तरह-तरह की बीमारी का सामना करना पड़ रहा है.
ऐसे मौसम में लोगों के बीच एलजिर्क खांसी, सर्दी, पेट की बीमारी आदि बढ़ गयी है. कभी बारिश तो कभी तेज धूप निकलने से लोगों का जीवन समायोजित नहीं हो पा रहा है. अब जब 42 डिग्री सेल्सियस से तापमान पार कर चुका है तो लोगों से लेकर पशु-पक्षी व और पेड़-पौधे भी गरमी से झूलसने लगे हैं.
पहले आंधी, तूफान, वर्षा, ओला, भूकंप और अब तीखी गरमी ने झुलसाना शुरू कर दिया है. मालूम हो कि अधिकतम पारा 42 डिग्री पर पहुंच गया है. न्यूनतम तापमान में भी कल से वृद्धि रिकार्ड की गयी है. इस कारण रात दिन गरमी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है.
आठ बजे से ही तेज धूप शहर को अपनी चपेट में ले लेती है. इससे लोगों को घर से निकलने में काफी परेशानी होती है. वहीं धूप से बचने के लिए लोग छाता, हेलमेट, तौलिया आदि चीज का इस्तेमाल करने लगे हैं. इस बेमौसम में लोग ठंडा पदार्थ खीरा, तारबूज, कोल्ड्र ड्रिक, गन्ना का रस सहित अन्य पदार्थ का ज्यादा सेवन कर रहे हैं. सदर अस्पताल में पद स्थापित चिकित्सक डॉ अशोक कुमार ने गरमी से के तरीके बतायें.
गरमी में बिजली की आंख-मिचौनी
बांका : इस भीषण गरमी में बिजली की आंख मिचौनी से लोग परेशान हो रहे हैं. पिछले दो दिनों से बिजली की काफी कटौती हो रही है. रात में बिजली कटने से लोग रतजगा कर रहे हैं. गुरुवार की देर रात में ग्रामीण फीडर शंकरपुर, मजलिशपुर, बिसनपुर, मुढ़हारा, करनाबै, बिन्डी, गोलाहू, हरिपुर, भदरार, रैनिया जोगडीहा सहित दर्जनों गांव की बिजली करीब पांच से सात घंटा तक बाधित रही.
कहते हैं कार्यपालक अभियंता : इस संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार पांडेय ने बताया की अभी आपूर्ति के अनुसार बिजली मिल रही है. अगर ग्रामीण फीडर की आपूर्ति रात में बंद रहती है तो मामले की जांच कर दोषी कर्मी पर कार्रवाई की जायेगी.
लोगों का जीना हुआ मुहाल
बौंसी. उमस भरी गरमी से लोग परेशान है, जबकि बिजली विभाग की मनमानी से लोगों में रोष. मालूम हो की बौंसी में इन दिनों बिजली की समस्या चरम पर है. इससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
पिछले एक माह से विद्युत कार्यालय में संवेदक द्वारा मरम्मत के नाम पर दिन भर बिजली काट दी जाती है. बौंसी बाजार के व्यवसायी गौतम कुमार, अमित कुमार, गुड्डू साह , नवनीत बसंत, मनीष अग्रवाल आदि ने बताया की दिन ही नहीं रात में भी बिजली नहीं रहती है. इस सबंध में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता गौरव पांडेय ने बताया की पीएसएस में मरम्मत का काम चल रहा है. अगले तीन- चार दिनों में बिजली की समस्या दूर हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें