13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 मई को किसान करेंगे पुतला दहन

बांका. प्रखंड क्षेत्र के पड़रिया गांव में किसान जागरूकता अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता किसान दीपक कुमार चौधरी ने की. जिसमें मुख्य रूप से पिछले साल किसानों ने राजेंद्र मंसूरी एग्रीगोल्ड कंपनी से लिये गये धान की बीज को अपने खेत में लगाया था. बीज दोष रहने के कारण धान की […]

बांका. प्रखंड क्षेत्र के पड़रिया गांव में किसान जागरूकता अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता किसान दीपक कुमार चौधरी ने की. जिसमें मुख्य रूप से पिछले साल किसानों ने राजेंद्र मंसूरी एग्रीगोल्ड कंपनी से लिये गये धान की बीज को अपने खेत में लगाया था. बीज दोष रहने के कारण धान की बाली नहीं निकल पायी इसे किसानों को काफी नुकसान हुआ. करीब दर्जनों किसानों ने इस बात की शिकायत कृषि पदाधिकारी से किया. जिसके बाद बिहार सरकार के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा फसल की जांच की गयी. किसानों को मुआवजा का आश्वासन भी बीज कंपनी के द्वारा दिया गया जो आज तक किसानों को नहीं मिल पायी हैं. इस समस्या को देखते हुए पड़रिया, कल्याणपुर, दुधारी, समुखिया, लहौता के महिला एवं पुरुष किसानों ने महापंचायत करके निर्णय लिया कि 26 मई को राजेंद्र मंसूरी एग्रीगोल्ड कंपनी का समुखिया मोड़ पुलिस चेक पोस्ट के समीप पुतला दहन कार्य किया जायेगा. साथ ही आंदोलन, धरना प्रदर्शन, अनशन कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया हैं. इस मौके पर मनोज कुमार, युगलकिशोर, कुंज बिहारी, साधो, जयप्रकाश यादव, मुकेश कापरी, दमन चौधरी, वासुदेव मंडल, सुमन कुमार, अवध किशोर चौधरी सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें