27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 मई को 101 जोड़े की होगी शादी

फोटो : 21 बांका 5 : आस्था फाउंडेशन के निदेशक कौशल सिंह की तस्वीर प्रतिनिधि, बांकाआस्था फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी 31 मई को एक सौ एक जोड़े की शादी करायी जायेगी. इस बाबत फाउंडेशन के निदेशक कौशल सिंह ने बताया कि पिछले कई सालों से वह मंदार की तराई स्थित पापहरणी सरोवर के समीप […]

फोटो : 21 बांका 5 : आस्था फाउंडेशन के निदेशक कौशल सिंह की तस्वीर प्रतिनिधि, बांकाआस्था फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी 31 मई को एक सौ एक जोड़े की शादी करायी जायेगी. इस बाबत फाउंडेशन के निदेशक कौशल सिंह ने बताया कि पिछले कई सालों से वह मंदार की तराई स्थित पापहरणी सरोवर के समीप सैकड़ों जोड़ों की शादी अपने खर्च पर कराते रहे हैं. गरीब परिवार के युवक व युवती की शादी के पूरे खर्च का बीड़ा भी उनके द्वारा उठाया जाता रहा है. उसी तर्ज पर आगामी 31 मई को शंभुगंज प्रखंड परिसर स्थित विवाह भवन में 101 जोड़े की शादी होने जा रही है. हालांकि पिछले कई सालों की तरह इस साल भी प्रशासनिक सहयोग मिल रहा है. प्रशासनिक सहयोग के साथ साथ स्थानीय लोगों का भी भरपूर सहयोग आस्था फाउंडेशन को मिल रहा है. गरीब परिवार के लोग फाउंडेशन के कर्मी श्रीनिवास सिंह से संपर्क कर रहे है. श्री सिंह ने बताया कि शादी में जोड़े को विवाह का समान, तोशक, बक्सा, सिंगार का समान, जोड़े का कपड़ा, मिठाई सहित अन्य सामान दिया जायेगा. इस शादी में शामिल होने के लिए जोड़े का पंजीकरण 29 मई तक होगा. इस शादी में सभी जाति और समुदाय के लोग भाग ले रहे हंै. इस विवाह कार्य को संपन्न कराने में कौशल सिंह के अलावे धनंजय सिंह, ओम प्रकाश सिंह, सरपंच गजेंद्र शर्मा, प्रमुख शंभुगंज नीतू सिंह, चांदन के प्रमुख पलटन यादव, ओंकार यादव, अनिरूद्ध सिंह, मन्नु सिंह, नरेश साह सहित अन्य शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें