ग्रामीणों का आरोप है कि प्रभारी एचएम राजेश पंउित भवन का पैसा भी उठा लिया है और उसकी स्थानांतरण हो गया है न तो वह किसी को प्रभार देता है न ही भवन का कार्य करता है. ग्रामीण नागेश्वर यादव, रामदेव ठाकुर, प्रकाश कोड़ा, अजरुन ठाकुर, उपेंद्र यादव, अजरुन यादव, भूषण यादव, विंदेश्वरी यादव, मुन्ना रविदास, गंगाधर यादव, सिंगेश्वर यादव, मुन्ना रविदास, गोपाल यादव, विनय यादव, दीपक ठाकुर, गोपाल साव, नारद साव, कामदेव का कहना है कि प्रभारी शिक्षक आधा पैसा उठा कर घटिया भवन निर्माण कर अधूरे में भाग रहा है न तो शिक्षा समिति के सामने भवन निर्माण के खर्च का हिसाब देता है न ही किसी शिक्षक को प्रभार देता है.
Advertisement
राशि निकासी के बाद काम बंद
बेलहर: प्रखंड अंतर्गत राजपुर पंचायत के प्रोन्नत मध्य विद्यालय खड़ैदा के नव निर्माणाधीन भवन के निर्माण में लापरवाही बरतने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. शिक्षक द्वारा निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर प्रदर्शन करते हुए बताया कि छह माह पूर्व 8 लाख 53 हजार की प्राक्कलित राशि से बनना है. इसमें 3.71 लाख रुपये […]
बेलहर: प्रखंड अंतर्गत राजपुर पंचायत के प्रोन्नत मध्य विद्यालय खड़ैदा के नव निर्माणाधीन भवन के निर्माण में लापरवाही बरतने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. शिक्षक द्वारा निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर प्रदर्शन करते हुए बताया कि छह माह पूर्व 8 लाख 53 हजार की प्राक्कलित राशि से बनना है. इसमें 3.71 लाख रुपये की निकासी हो गया है, लेकिन कार्य तीन माह से बंद है.
इस संबंध में प्रभारी शिक्षक राजेश पंडित से पूछा गया तो उसने 3.71 लाख रुपये उठाने की बात कही. जिसमें निर्माण कार्य में खर्च के साथ सचिव के माध्यम से पीसी देने की बात हो स्वीकारा. इस पर ग्रामीणों ने काफी आक्रोशित होते हुए जिलाधिकारी से मामले की जांच कर गुणवत्ता युक्त भवन निर्माण की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement