फोटो 15 बांका 9, 10 : प्रवचन करते वेदाचार्य व आरती में शामिल बांका विधायक राम नारायण मंडल व अन्य. प्रतिनिधि, पंजवारा हवन कुंड से उठ रही अग्नि ज्वाला और वेदाचार्य के मंत्र पाठ से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया है. बुधवार भक्ति रस का आनंद लेने बांका विधायक रामनारायण मंडल भी देर शाम यज्ञ परिसर पहुंचे और भक्तों के बीच कतार में खड़े होकर शाम की आरती में हिस्सा लिया. आरती में हिस्सा लेने पहुंचे इलाके से हजारों की संख्या में महिला पुरुष कतार बद्ध खड़े होकर पंडित जी के सस्वर पाठ में स्वर मिलाते हुए आरती गाते दिखे. संध्या आरती से पुरा इलाका ऊं हर हर महादेव की गूंज के बीच घंटे घडि़याल के साथ शंख की मधुर ध्वनि से भक्तिमय हो गया. वहीं यज्ञ में शामिल संतों ने अपने प्रवचन के क्रम में भक्तों को अनमोल वचन से बांधे रखा. यज्ञाचार्य ओम प्रकाश जी महाराज ने कहा कि मनुष्य का प्रात: काल से लेकर रात्रि सोने तक किया गया कार्य यज्ञ की श्रेणी में आता है. वो अपना भाग्य विधाता है. गौरव मिश्रा वाराणसी ने कहा कि सभी धर्मों का आदर करना और उनकी रक्षा करना मानव जाति का सर्वश्रेष्ठ कार्य है. अनिल दूबे वाराणसी ने कहा कि प्राणियों में सद्भावना बनी रहे इसके लिये हर वो अच्छा कार्य करना चाहिए जिसके बल पर स्वच्छ समाज का निर्माण हो सके. वहीं उमाकांत मिश्र राजस्थान ने कहा कि गौ रक्षा और गौर की सेवा सबसे बड़ा धर्म है.
BREAKING NEWS
मंत्रोच्चार से गूंजायमान हुआ इलाका
फोटो 15 बांका 9, 10 : प्रवचन करते वेदाचार्य व आरती में शामिल बांका विधायक राम नारायण मंडल व अन्य. प्रतिनिधि, पंजवारा हवन कुंड से उठ रही अग्नि ज्वाला और वेदाचार्य के मंत्र पाठ से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया है. बुधवार भक्ति रस का आनंद लेने बांका विधायक रामनारायण मंडल भी देर शाम यज्ञ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement