फोटो 14 बांका 5 : सड़क पर पलटा सवारी गाड़ी प्रतिनिधि अमरपुरइंगलिशमोड़-शंभुगंज मुख्य मार्ग पर भरको व बल्लीकित्ता चौक के बीच हड़नियां स्थान के समीप शराब लदी एक सवारी गाड़ी पलट गयी. सवारी गाड़ी नंबर आर जे 32 यू ए 0144 शंभुगंज की तरफ से देसी व विदेशी शराब लेकर आ रहा था. सवारी गाड़ी के चालक शराब के नशे में धूत था. दो ऑटो को धक्का मारते हुए सवारी गाड़ी पलटी गयी. घटना के बाद चालक फरार हो गया. शराब की गाड़ी को पलटने की सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गयी. देखते ही देखते ही शराब की बोतले लोगों ने लूट लिया. गाड़ी मालिक ने गाड़ी को लेकर फरार हो गया है. इधर, थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि गाड़ी की खोज की जा रही है, लेकिन आदमी मिल ही नहीं रहा है. मारुति पलटने से महिला जख्मी अमरपुर. भागलपुर – अमरपुर मुख्य मार्ग के बुच्चीमोड़ के समीप एक मारुति दुर्घटना ग्रस्त हो जाने से एक महिला जख्मी हो गयी. भागलपुर हबीबपुर मोहल्ले से अमरपुर की तरफ मारुति गाड़ी से दूल्हे के साथ बारात बांका जा रहा था. इसी दौरान बुच्ची मोड़ के समीप गाड़ी असंतुलित हो गया. जिसमें हबीबपुर के शमसाद खां की पत्नी रबिया खातून जख्मी हो गयी. जख्मी का इलाज रेफरल अस्पताल अमरपुर में किया गया.
BREAKING NEWS
सड़क दुर्घटना में एक शराब लदी सवारी गाड़ी पलटी
फोटो 14 बांका 5 : सड़क पर पलटा सवारी गाड़ी प्रतिनिधि अमरपुरइंगलिशमोड़-शंभुगंज मुख्य मार्ग पर भरको व बल्लीकित्ता चौक के बीच हड़नियां स्थान के समीप शराब लदी एक सवारी गाड़ी पलट गयी. सवारी गाड़ी नंबर आर जे 32 यू ए 0144 शंभुगंज की तरफ से देसी व विदेशी शराब लेकर आ रहा था. सवारी गाड़ी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement