फोटो 13 बांका 16 : पीडि़त बच्चों का अस्पताल में चल रहा इलाज.प्रतिनिधि, धोरैया प्रखंड के गचिया-बसबिट्टा पंचायत के बांठी गांव में बुधवार की शाम विषाक्त चाट खाने से आधा दर्जन से अधिक बच्चे बीमार हो गये़ सभी बच्चों को उल्टी व दस्त होने पर देर शाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में भरती कराया गया है़ पीडि़तों में बांठी ग्राम निवासी प्रमोद पासवान के पुत्र पीयूष कुमार, विशाल कुमार, पुत्री पूजा कुमारी, बालमुकुंद पासवान की पुत्री साक्षी कुमारी, अरुण पासवान के पुत्र शिवम कुमार तथा आयुष कुमार सहित एक अन्य बच्चा शामिल है़ सभी बच्चों की उम्र पांच से दस वर्ष है़ प्रमोद पासवान ने बताया कि गांव में ठेला पर बेचने आये चाट दुकान से चाट खाने के बाद सभी बच्चों को दस्त व उल्टी होने लगी़ इधर, स्वास्थ्य केंद्र धोरैया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है़ स्लाइन व ओआरएस दिया जा रहा है़ सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं.
विषाक्त चाट खाने से आधे दर्जन बच्चे बीमार
फोटो 13 बांका 16 : पीडि़त बच्चों का अस्पताल में चल रहा इलाज.प्रतिनिधि, धोरैया प्रखंड के गचिया-बसबिट्टा पंचायत के बांठी गांव में बुधवार की शाम विषाक्त चाट खाने से आधा दर्जन से अधिक बच्चे बीमार हो गये़ सभी बच्चों को उल्टी व दस्त होने पर देर शाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में भरती कराया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement