फोटो : 10 बांका 10 : जाम की तस्वीर बौंसी. रविवार को बौंसी हंसडीहा मुख्य मार्ग पर आगरा पुल के समीप सड़क पर बने गड्ढे में ट्रक फंस जाने से दोपहर तक जाम लगा रहा. स्थानीय प्रशासन के प्रयास से यातायात को बहाल किया गया. मालूम हो कि भलजोर से भागलपुर तक सड़क के जर्जर हो जाने और गड्ढे हो जाने से आये दिन वाहनों का एक्सल टूटने व फंसने से जाम लगा रहता है. इससे जहां मालवाहक वाहन के चालकों को परेशानी हो रही है. वहीं यात्री भी हलकान हो रहे हैं. रविवार को इसी वजह से कुड़रो मोड़ से बौंसी तक तकरीबन पांच किमी लंबा जाम लग गया. मालूम हो कि पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क की मरम्मती की बात कही गयी थी. इसके लिए 72 करोड़ रुपये का आवंटन भी हुआ है, पर मरम्मत नहीं होने से ऐसी समस्या उत्पन्न हो रही है. अब तो नाइट बस वाले भी इस मार्ग से जाने से कतराने लगे हैं. यात्रियों ने विभाग से कम से कम बडे़ गड्ढों को भर कर पथ को मोटरेबुल तो बनाने की मांग की है.सर्पदंश से बच्ची की मौत बौंसी. थाना क्षेत्र के सिंगेश्वरी गांव में रविवार को सर्पदंश से आठ वर्षीय बच्ची मीनु प्रिया की मौत हो गयी. मीनु गोपाल चौधरी की सबसे छोटी संतान थी. ग्रामीणों के अनुसार सुबह में वह फूल तोड़ने गयी थी, जहां पर कुछ चुभने का एहसास होने पर उसने घर में आ कर इसकी जानकारी दी. परिजनों ने बेहोशी की हालत में उसे रेफरल अस्पताल में लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुुरा हाल है.
BREAKING NEWS
वाहन फंसने से तीन घंटे का महाजाम
फोटो : 10 बांका 10 : जाम की तस्वीर बौंसी. रविवार को बौंसी हंसडीहा मुख्य मार्ग पर आगरा पुल के समीप सड़क पर बने गड्ढे में ट्रक फंस जाने से दोपहर तक जाम लगा रहा. स्थानीय प्रशासन के प्रयास से यातायात को बहाल किया गया. मालूम हो कि भलजोर से भागलपुर तक सड़क के जर्जर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement