Advertisement
वृद्ध किसान को पीट-पीट कर मार डाला
कटोरिया: कटोरिया थाना क्षेत्र के रिखिया राजदह के टोला नावाडीह गांव नवासी 60 वर्षीय किसान बासदेव यादव की शुक्रवार रात अज्ञात अपराधियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. परिजनों को खोजबीन के दौरान मृतक का शव शनिवार को चिलकारा जोर के पास परसवन्नी झाड़ी में मिला. हत्या की सूचना मिलते ही परिजनों व ग्रामीणों की […]
कटोरिया: कटोरिया थाना क्षेत्र के रिखिया राजदह के टोला नावाडीह गांव नवासी 60 वर्षीय किसान बासदेव यादव की शुक्रवार रात अज्ञात अपराधियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. परिजनों को खोजबीन के दौरान मृतक का शव शनिवार को चिलकारा जोर के पास परसवन्नी झाड़ी में मिला. हत्या की सूचना मिलते ही परिजनों व ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी. सूचना मिलते ही कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश भारती सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भिजवाया.
हत्या के कारणों का खुलासा नहीं
हर रोज की तरह शुक्रवार को करीब चार बजे लुंगी गंजी पहन छाता लेकर बासदेव यादव टहलने के लिये निकला था. देर रात तक नहीं लोटने पर परिजनों ने खोजबीन की. सुबह होने के बाद मृतक का शव झाड़ी में मिला.
हत्यारों ने मार कर बासदेव के दोनों हाथ व घुटने को तोड़ दिया है, जबकि सर को लोहे के पटासा से चूर कर दिया गया है. हत्या क्यों की गयी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि लोगों में तरह-तरह की चर्चा चल रही है. मृतक बासदेव को पत्नी नहीं थी. घटना के बाद उसके दो शादीशुदा पुत्र मनोज व मुकेश के अलावे दो विवाहित पुत्री शेखा व रेखा का रो-रो कर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement