13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्दोष हैं मेरे पति, साजिश के तहत फंसाया

निर्दोष पति को केस से बरी कराने के लिए दिया आवेदन, लगायी गुहारमामला अमरपुर थाना क्षेत्र के भिखनपुर उत्तरी टोला काहत्या के मामले में कौशलेंद्र कुमार को बनाया गया है आरोपीआवेदिका ने प्रेम प्रसंग में हत्या कर साजिश के तहत फंसाने का लगाया आरोपप्रतिनिधि, बांकाजिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर गांव में हुई हत्या […]

निर्दोष पति को केस से बरी कराने के लिए दिया आवेदन, लगायी गुहारमामला अमरपुर थाना क्षेत्र के भिखनपुर उत्तरी टोला काहत्या के मामले में कौशलेंद्र कुमार को बनाया गया है आरोपीआवेदिका ने प्रेम प्रसंग में हत्या कर साजिश के तहत फंसाने का लगाया आरोपप्रतिनिधि, बांकाजिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर गांव में हुई हत्या प्रेम प्रसंग में किये जाने का दावा मामले में नामजद कौशलेंद्र कुमार की पत्नी लुसी कुमारी ने किया है. इस संदर्भ में उसने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक बांका, थानाध्यक्ष अमरपुर, मुख्यमंत्री बिहार सरकार, पुलिस महानिरीक्षक भागलपुर प्रक्षेत्र, पुलिस महानिदेशक बिहार सरकार पटना व पुलिस उप महानिदेशक निरीक्षक भागलपुर को डाक द्वारा आवेदन भेज कर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा गया है कि मामला प्रेम प्रसंग का है, जिसके कारण इस घटना को अंजाम दिया गया और साजिश के तहत निर्दोष लोगों को फंसाया गया है. मोबाइल नंबर 9835375140, 7549701055 व 8002664910 का काल डिटेल निकालने से इस मामले का उद्भेदन हो सकता है. आवेदन में यह भी कहा गया है कि कौशलेंद्र कुमार घटना के दिन गांव में नहीं थे. उस दिन वे भारत सरकार सेवक ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल गोड्डा सह अतिरिक्त प्रभार भवन प्रमंडल गोड्डा में कार्यरत थे. वह अपने कार्य का निष्पादन कर रहे थे. इसकी सूचना कार्यालय नियंत्री पदाधिकारी एवं कार्यालय कर्मी से कार्यालयी अभिलेखों के आधार पर ली जा सकती है. आवेदन में कहा गया है कि पूर्व से चले आ रहा भूमि विवाद के कारण मामले में पति सहित अन्य निर्दोष लोगों को फंसाया गया है. आवेदिका लुसी कुमारी ने इस कांड में निर्दोष पति को बचाने एवं दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें