14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाराहाट अस्पताल की सुधरी स्थिति

बांका. पिछले सप्ताह जिला परिषद उपाध्यक्ष नीलम सिंह व डीडीसी प्रदीप कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया था, जिसमें खामियां मिली थीं. इसके बाद दोनों लोगों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से नाराजगी जतायी थी. इसके बाद से अस्पताल के प्रभारी डॉ पी झा ने स्थित को संभालते हुए काफी चेंजिंग किया है. जिला […]

बांका. पिछले सप्ताह जिला परिषद उपाध्यक्ष नीलम सिंह व डीडीसी प्रदीप कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया था, जिसमें खामियां मिली थीं. इसके बाद दोनों लोगों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से नाराजगी जतायी थी. इसके बाद से अस्पताल के प्रभारी डॉ पी झा ने स्थित को संभालते हुए काफी चेंजिंग किया है.

जिला उपाध्यक्ष नीलम सिंह ने बताया कि निरीक्षण की रिपोर्ट के बाद सीएस व जिलाधिकारी ने प्रभारी को अस्पताल की स्थिति सुधारने का आदेश दिया था. गुरुवार को पल्स पोलियो के कार्यक्रम को लेकर उपविकास आयुक्त व जिला परिषद की उपाधीक्षक नीलम सिंह बाराहाट अस्पताल पहुंचे और सब कुछ बदला बदला देखा.

मालूम हो कि 24 अप्रैल को भूकंप को लेकर जिला परिषद उपाध्यक्ष नीलम सिंह व डीडीसी प्रदीप कुमार ने बाराहाट व बौंसी अस्पताल को औचक निरीक्षण किया था. इसमें बाराहाट में काफी अनियमितता पायी गयी थी. इसके बाद दोनों ने तीन दिनों का वक्त देते हुए जल्द से जल्द अस्पताल की स्थिति को सुधारने का मौका दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें