बांका: पूर्व मंत्री सह बांका विधायक राम नारायण मंडल ने बुधवार को बांका प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा किया. इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों की समस्या सुनी. लोधम पंचायत के बसवरवा व भिंडी, जमुआ पंचायत के मदौड़ा, दुधारी पंचायत के लिला गोड़ा सहित कई गांवों के ग्रामीणों ने बताया कि उनकी फसल बरबाद हो गयी है.
पिछले दिनों आये ओलावृष्टि की वजह से क्षेत्र के किसान तबाह हो गये है. ग्रामीणों ने सरकार की ओर से मुआवजा दिलाने की मांग की.
साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में पेयजल की समस्या है. साथ ही बताया कि पिछले कई महीनों से ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है. इसको भी जल्द से जल्द बदलवाने का प्रयास किया जाय. जिस पर पूर्व मंत्री ने कहा कि इस वक्त सरकार अपना गठबंधन बनाने में जुटी है. सरकार को इससे कोई लेना देना नहीं है कि बिहार में क्या हो रहा है. इस वक्त बिहार में तबाही मची है. लोग परेशान है, जनता त्रहिमाम है. और सरकार है कि चैन की नींद में है. मौके दिगंबर यादव, सुनीता, मुकेश सिन्हा, शिव नारायण यादव, शिकेनदेव यादव, उमेश पंडित, पुझार पंडित, गणोश यादव, राजेंद्र ठाकुर उपस्थित थे.