बांका : स्थानीय ढ़ाकामोड़ में चैती दुर्गा पूजा को लेकर भव्य आयोजन हो रहा है. जिसमें कई तरह के खेल तमाशे और कई प्रकार के मनोरंजन के सामान आये है. इस मेले का तीन किलोमीटर की रेडियस में सजाया गया है. जिसमें तेलिया से लेकर बाराहाट और खडि़हारा तक रोड़ की सजाबट की गयी है.
इस खेल में बिहार भोजपुरी के नंबर वन गायक और अभिनेता पवन सिंह भी अपने जल्बे विखेरने आ रहे है. साथ ही रविवार को बिहार, झारखंड, यूपी, मध्य प्रदेश, हरियाणा, छत्तिसगढ़ आदि के पहलवान आये थे. जिसमें महिला और पुरूष दोनों ने अपने प्रतिद्वंदी को धुल चटाई. जिसमें गया की सोनम ने यूपी की उर्मिला को हराया, गुमला की रीता ने ललीता को हराया, साहेबगंज की ललीता ने सोनू कुमार को हराया,
वहीं बोकारो के सोनू कुमार ने साहेबगंज के योगेश्वर को हराया, बनारस के अमन सिंह ने दिल्ली के मोनू को हराया. वहीं आजमगढ़ की हीना ने गया की राधा को हराया. बोकारो के सुमीत ने भागलपुर के संजीव को हराया, बोकारो के सोनू ने फैजपुर के भुपेंद्र को हराया, गुमला की बीनीता से दाव लगाकर जुलियानी बारला ने जीता.
इस मौके पर उपेंद्र यादव, पूर्व विधायक संजय यादव, एम एल सी मनोज यादव, चंद्रशेखर सिंह, संजीव सिन्हा, धनंजय यादव, जितेंद्र यादव सहित अन्य उपस्थित थे. वहीं बांका करहरिया दुर्गास्थान के प्रतिमा को भी रविवार की देर रात विर्षजित किया गया. इस मौके पर आयोजक समिति के सदस्य उपस्थित थे.