13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी के बाद घर बसाने को लेकर पीएम को भेजा आवेदन

– न्यायालय में पति के विरुद्ध करायी है मुकदमा दर्ज प्रतिनिधि, बांकाजिले रजौन प्रखंड क्षेत्र के नरिपा निवासी योगेंद्र पंजियारा की पुत्री सुनीता देवी ने पीएम नरेंद्र मोदी के नाम आवेदन भेज कर न्याय की गुहार लगायी है. इसकी प्रतिलिपि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार नेशनल कमीशन फोर वोमन नई दिल्ली व पटना को भी […]

– न्यायालय में पति के विरुद्ध करायी है मुकदमा दर्ज प्रतिनिधि, बांकाजिले रजौन प्रखंड क्षेत्र के नरिपा निवासी योगेंद्र पंजियारा की पुत्री सुनीता देवी ने पीएम नरेंद्र मोदी के नाम आवेदन भेज कर न्याय की गुहार लगायी है. इसकी प्रतिलिपि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार नेशनल कमीशन फोर वोमन नई दिल्ली व पटना को भी भेजा है. आवेदन में कहा गया है कि उसकी शादी नौ वर्ष पूर्व भागलपुर गौराडीह निवासी मिथिलेश कुमार सिंह के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही पति सहित पूरा परिवार दहेज के लिए प्रताडि़त करना शुरू कर दिया. इस दौरान एक पुत्री व एक पुत्र की प्राप्ति हुई. लेकिन उनकी मांगों की पूर्ति नहीं किये जाने के बाद ससुराल से मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. इसकी शिकायत डीएम व एसपी के जनता दरबार में की गयी लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गयी. हार कर न्यायालय का शरण लेकर पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया. न्यायालय से गौर जमानती वारंट जारी 15 नवंबर 2014 को जारी की गयी. आवेदन में यह भी कहा गया है कि पति का संबंध कोई दूसरी औरत से वर्षों से है. उसके पीछे चल व अचल संपत्ति को बेच कर उड़ाया जा रहा है. इसका विरोध ससुराल वाले डर से नहीं करते है अब ससुराल पक्ष से धमकी दी जा रही है कि मेल मिलाप कर लो वरना दोनों बच्चे के साथ तुम्हे जान से हाथ धोना पड़ेगा. धक हार कर उचित न्याय के लिए आवेदन दे रहा हू. आवेदिका सुनीता देवी ने आवेदन पर यथाशीघ्र न्यायोचित विचार कर मामले की जांच करा कर विपक्षी गण पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. कहा है कि न्याय पाने के लिए अंतिम दरवाजा को खटखटाया है अगर यहां भी न्याय नहीं मिलती है तो भगवान से भरोसा उठ जायेगा कोई भी भगवान पर भरोसा नहीं करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें