फोटो : 27 बांका 24 से 30 : सजावट की तस्वीर व मां दुर्गा की तस्वीर -भोजपुरी के स्टार गायक पवन सिंह आज देंगे प्रस्तुति-पूजा को लेकर ढ़ाकामोड़ पर पहुंच रहे हजारों श्रद्धालु प्रतिनिधि, बांकारामनवमी उत्सव व चैती दुर्गा पूजा को लेकर ढ़ाकामोड़ पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. दुर्गा पूजा का आयोजन झारखंड गोड्डा के पूर्व विधायक सह राजद नेता संजय यादव करवा रहे हैं. इस बार मेले में भोजपुरी गायक पवन सिंह शनिवार को यहां अपनी प्रस्तुति देंगे. इसके मद्देनजर काफी तैयारी की गयी है. साथ पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये हैं.इस स्थान पर पूजा का आयोजन काफी पहले से होता आया रहा है. करीब दस सालों से यहां पर भव्यता के साथ पूजा होती है. इस पूजा के लिए करीब एक महीना पहले से ही तैयारी आरंभ कर दी गयी है. मेले में रासलील, रामलीला, दंगल, फिल्मी कलाकार, भोजपुरी कलाकार अपना जलवा बिखेरेंगे. इस बार भोजपुरी गायक पवन सिंह शनिवार को यहां अपनी प्रस्तुति देंगे. बांका ढ़ाकामोड़ पथ पर तेलिया तक सजावट की जाती है. ढ़ाकामोड़ बौंसी पथ पर बाराहाट तक और ढ़ाकामोड़ भागलपुर पथ पर खड़हारा तक लाइटों की व्यवस्था की गयी है. इन सभी इलाकों में आधुनिक लाइटिंग की सजावट की जाती है. तरह तरह के पशु पक्षी की तस्वीर लगायी गयी है. सभी स्थानों पर लोगों की काफी भीड़ लगी रहती है. इस मौके पर संजय यादव ने कहा कि वह लगातार इस प्रकार के मेले का आयोजन कराते रहेंगे. देवी की कृपा के कारण ही इस क्षेत्र में इस प्रकार से मेले का आयोजन हो रहा है.
BREAKING NEWS
रामनवमी व दुर्गा पूजा को ले ढ़ाकामोड़ में बढ़ी रौनक
फोटो : 27 बांका 24 से 30 : सजावट की तस्वीर व मां दुर्गा की तस्वीर -भोजपुरी के स्टार गायक पवन सिंह आज देंगे प्रस्तुति-पूजा को लेकर ढ़ाकामोड़ पर पहुंच रहे हजारों श्रद्धालु प्रतिनिधि, बांकारामनवमी उत्सव व चैती दुर्गा पूजा को लेकर ढ़ाकामोड़ पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. दुर्गा पूजा का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement