विकास तभी संभव है, जब बैंक का सहयोग होगा. उक्त बातें जिला बैंकर्स कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी साकेत कुमार ने कही.
इस मौके पर आरबीआइ के एजीएम टी साहा, डीजीएम नावार्ड एनके शर्मा, यूको बैंक के डिप्टी जोनल ऑफिसर एनसी दास, एलडीएम प्रकाश पांडेय, यूकोआरसीटी के निदेशक निर्मल प्रकाश दीपक, डीआरडीए निदेशक, जिला सामान्य शाखा प्रभारी डा. संजय कुमार, ओएसडी डीपी शाही, जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, डीपीआरओ दिलीप सरकार, सभी बैंकों के समन्वयक एवं शाखा प्रबंधक उपस्थित थे.