बांका/रजौन. रजौन पुलिस ने सोमवार की रात भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड स्थित धौनी रेलवे स्टेशन के समीप से लावारिस अवस्था में 35 लीटर अवैध देसी महुआ शराब बरामद करने में सफलता पायी है. रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस ने धौनी रेलवे स्टेशन परिसर में संदिग्ध अवस्था में एक बोरी देखी. शक होने पर जब बोरे की तलाशी ली गयी तो उसमें लगभग 35 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया. इस दौरान आसपास के लोगों से जब पूछताछ की गयी तो शराब किसकी है या कौन इसे यहां छोड़कर भागा है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी. पुलिस ने इलाके में संभावित शराब तस्कर की तलाश में छापेमारी भी की, लेकिन तस्कर का कोई सुराग नहीं मिल पाया. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि छापामारी अभियान में पीटीसी संतोष कुमार के अलावे पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

