अनपढ़ रहना बुराइयों को देता है जन्मफोटो नंबर 8 बांका 21 : बैठक में मौजूद सोसाइटी के लोग.प्रतिनिधि,धोरैया प्रखंड के आजाद उच्च विद्यालय बिशनपुर के प्रांगण में रविवार को आवामी विकास सोसाइटी के सदस्यों की एक बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता मास्टर जहांगीर ने की. बैठक में संगठन की मजबूती के साथ-साथ नयी पीढि़यों में जोश भरने, गांवों में शिक्षा स्तर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अभियान चलाने, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर नजर रखने, जाति धर्म मजहब से ऊपर उठ कर समाज में नेक नियति के साथ प्रेम व सौहार्द से रहने की अपील करने आदि मुद्दों पर विचार विमर्श करते हुए अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. खास कर शिक्षा के स्तर को उठाने में सोसाइटी ने अपने संकल्प को दोहराते हुए इसे अंजाम तक पहुंचाने की बात कही. कहा गया कि शिक्षा के बिना जीवन अंधकार के समान है. अनपढ़ रहना कई बुराइयों को जन्म देता है. इस मौके पर बैठक में सोसाइटी सदस्य मौलाना रूस्तम, मो शाहजहां, मो शब्बीर, अब्दूल बारी, खलील अहमद, सूजात अली, हाफीद मुरशीद, मुखिया शम्स तबरेज आलम, मो इमरान, मो मन्नान, मो शब्बीर, मित्तन दास, बिंदेश्वरी दास, केदार सिंह, शंकर ठाकुर, चुनचुन पासवान, श्रीकांत यादव, एैनूल हक, अब्दूल वाहीद, मुर्शीद आलम सहित अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
आवामी विकास सोसाइटी की बैठक में सदस्यों ने उठाये कई मुद्दे
अनपढ़ रहना बुराइयों को देता है जन्मफोटो नंबर 8 बांका 21 : बैठक में मौजूद सोसाइटी के लोग.प्रतिनिधि,धोरैया प्रखंड के आजाद उच्च विद्यालय बिशनपुर के प्रांगण में रविवार को आवामी विकास सोसाइटी के सदस्यों की एक बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता मास्टर जहांगीर ने की. बैठक में संगठन की मजबूती के साथ-साथ नयी पीढि़यों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement