होली में विधि व्यवस्था भंग करने वाले जायेंगे जेल- एसडीओबिना अवकाश के कोर्ट कैंप में उपस्थित शिक्षक का वेतन हुआ बंद फोटो नंबर 2 बांका 5 : कोर्ट के दौरान उपस्थित एसडीओ शिव कुमार पंडित व अन्य. प्रतिनिधि, धोरैया होली पर्व को लेकर किये गये निरोधात्मक कार्रवाई के मद्देनजर सोमवार को धनकुंड तथा धोरैया थाना परिसर में कैंप कोर्ट का आयोजन किया गया. कैंप कोर्ट में अनुमंडल दंडाधिकारी शिवकुमार पंडित तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशि शंकर कुमार ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. कैंप में शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से किये गये 107 में धनकुंड ओपी में 32 तथा धोरैया में 13 लोगों ने अनुमंडल दंडाधिकारी के समक्ष उपस्थिति दर्ज करायी. कैंप में इन लोगों द्वारा धारा 116(3) के तहत अंतरिम बंध पत्र दाखिल किया गया. वहीं धनकुंड में आयोजित कैंप कोर्ट के दौरान एक शिक्षक मो. मुख्तार के बिना विद्यालय से अवकाश लिए कोर्ट में हाजिर होने पर एसडीओ ने शिक्षक को कड़ी फटकार लगायी. एसडीओ ने शिक्षक के एक माह के वेतन पर रोक लगाने का भी निर्देश दिया. बताते चलें कि गत वर्ष खैरा गांव में एक मामले को विवादाग्रस्त बनाने में अहम भूमिका निभाने पर प्रशासन द्वारा उक्त शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की कवायद की गयी है. इधर, एसडीओ व एसडीपीओ ने कैंप कोर्ट में उपस्थित लोगों से शांति व भाईचारे के माहौल में होली मनाने की अपील की. दोनों आलाधिकारियों ने कहा कि अगर होली में किसी प्रकार की अप्रिय वारदात में इन लोगों की भूमिका पायी गयी तो ढाई लाख के जुर्माना के साथ ही ऐसे लोग हवालात की सैर करेंगे. इस मौके पर धोरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल, धनकुंड ओपीध्यक्ष शोएब आलम सहित अनुमंडल के कई कर्मी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
कैंप कोर्ट में चार दर्जन लोगों ने भरा बंध पत्र
होली में विधि व्यवस्था भंग करने वाले जायेंगे जेल- एसडीओबिना अवकाश के कोर्ट कैंप में उपस्थित शिक्षक का वेतन हुआ बंद फोटो नंबर 2 बांका 5 : कोर्ट के दौरान उपस्थित एसडीओ शिव कुमार पंडित व अन्य. प्रतिनिधि, धोरैया होली पर्व को लेकर किये गये निरोधात्मक कार्रवाई के मद्देनजर सोमवार को धनकुंड तथा धोरैया थाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement