21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपचुनाव : 42 फीसदी मतदान

पूर्व प्रखंड प्रमुख सहित दो का भाग्य इवीएम में हुआ बंदधोरैया. पंचायत उपचुनाव के तहत प्रखंड के सैनचक पंचायत में पंचायत समिति सदस्य का उपचुनाव रविवार को शांतिपूर्वक तरीके से हुआ. उपचुनाव के लिए बनाये गये 15 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के बीच मतदान शुरू हुआ. 42.5 प्रतिशत मतदान होने की सूचना […]

पूर्व प्रखंड प्रमुख सहित दो का भाग्य इवीएम में हुआ बंदधोरैया. पंचायत उपचुनाव के तहत प्रखंड के सैनचक पंचायत में पंचायत समिति सदस्य का उपचुनाव रविवार को शांतिपूर्वक तरीके से हुआ. उपचुनाव के लिए बनाये गये 15 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के बीच मतदान शुरू हुआ. 42.5 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है. कुल 7183 मतदाताओं में से 3054 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव कार्य को संपन्न कराने को लेकर डीडीसी प्रदीप कुमार, एसडीओ शिवकुमार पंडित, वरीय प्रभारी सह डीसीएलआर ब्रजेश कुमार घूम-घूम कर मतदान केंद्रों का जायजा लेते नजर आये. डीडीसी ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में बनाये गये वज्रगृह का भी निरीक्षण किया तथा इस दिशा में बीडीओ सोनिया ढनढननियां को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. इधर, उपचुनाव के साथ ही पंसस पद के लिए भाग्य आजमा रहीं पूर्व प्रखंड प्रमुख अन्नु आर्या व जागो देवी का भाग्य इवीएम में बंद हो गया. दोनों प्रत्याशियों के भाग्य के ताले सोमवार को खुलेंगे. सहायक निर्वाची पदाधिकारी बालमुकुंद गौतम ने बताया कि सोमवार को सुबह आठ बजे से मतगणना प्रारंभ होगी. इसके लिए तीन टेबुल बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें