21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोभा यात्रा के साथ भागवत कथा शुरू

क्षेत्र का माहौल हुआ भक्तिमय फोटो 26 बांका 2 : कलश शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु प्रतिनिधि, पंजवारा भक्तों ने बुधवार को चीर नदी से कलश भर कर शोभा यात्रा निकाली. रणगांव स्थित कथा स्थल से शुरू हुई शोभा यात्रा चीर नदी तट पर पहुंचते ही भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. जल भरने के बाद […]

क्षेत्र का माहौल हुआ भक्तिमय फोटो 26 बांका 2 : कलश शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु प्रतिनिधि, पंजवारा भक्तों ने बुधवार को चीर नदी से कलश भर कर शोभा यात्रा निकाली. रणगांव स्थित कथा स्थल से शुरू हुई शोभा यात्रा चीर नदी तट पर पहुंचते ही भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. जल भरने के बाद शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ पुन: कथा स्थल पर पहुंची, जहां भागवत कथा के मुख्य यजमान राजेश दास चमा देवी को पुरोहित ने नेम निष्ठा के साथ पूजा- अर्चना की. कथा के दूसरी पाली में कथा वाचक जनार्दन महाराज ने भक्तों के बीच कथा वाचन के क्रम में भागवत कथा के महत्व को बताया. कथा सुनने के लिए आस पड़ोस के बिछोतिया, जसमपुर, भारतीकित्ता, गदियान, बिसकोरवा, पंजवारा गांव से भक्त पहुंचे. वहीं क्षेत्र के केनौलिया गांव में देर शाम जिप उपाध्यक्ष नीलम सिंह ने कथा मंच का उद्घाटन किया. मौके पर कथा के सफल संचालन के लिए महुआ पंचायत के सरपंच अमर कुमार, बसुकीनाथ झा, अशोक दास, उदय दास, प्रेमचंद दास, राजीव कुमार, गौतम कुमार, घन्नु रविदास, राम सेवक दास, मिथुन दास, अरुण दास, जगलाल दास आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें