फोटो 25 बांका 3 : अपराधी के साथ बच्चे.प्रतिनिधि, जयपुरझारखंड के दुमका जिला के हंसडीहा बाजार के रहने वाले अशोक पांडेय के आठ वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार को हंसडीहा चौक से मंगलवार को एक युवक मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले भागा. युवक को सत्यम पहचानता था इसलिए वह उसकी मोटरसाइकिल पर बैठ गया. जानकारी के अनुसार आरोपी युवक का घर देवघर जटामोड़ का सोनू कुमार, पिता नंदलाल बताया है. बुधवार को जयपुर बाजार के समीप पुटुस के जंगल में मोटरसाइकिल को रख कर वह जयपुर में ही नाश्ता की दुकान की ओर जा रहा था. उसी समय बच्चा रो रहा था. जब इस बच्चे पर ग्रामीणों की नजर पड़ी, तो लोग उस बच्चे से पूछताछ करने लगे. बच्चे ने बताया कि मुझे जबरन यहां लाया गया है. इस बात की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर ओपीध्यक्ष अर्जुन सिंह दल-बल के साथ पहुंच कर बच्चे को कब्जे में लिया और पूछताछ करने लगे तो मोटरसाइकिल की बात भी सामने आयी. मोटरसाइकिल को जंगल से बरामद किया गया. जयपुर पुलिस ने उस बच्चे के माता-पिता से बात कर हंसडीहा पुलिस को मां-पिता को बच्चा सौंप दिया और आरोपी युवक को हंसडीहा पुलिस के हवाले कर दिया.
BREAKING NEWS
हंसडीहा से अपहृत बच्चा जयपुर में पकड़ाया
फोटो 25 बांका 3 : अपराधी के साथ बच्चे.प्रतिनिधि, जयपुरझारखंड के दुमका जिला के हंसडीहा बाजार के रहने वाले अशोक पांडेय के आठ वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार को हंसडीहा चौक से मंगलवार को एक युवक मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले भागा. युवक को सत्यम पहचानता था इसलिए वह उसकी मोटरसाइकिल पर बैठ गया. जानकारी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement