35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बौंसी जिपा परिषद हाट का निवंधन 2 लाख 12 हजार में

बांका . बौंसी जिला परिषद हाट का निबंधन गुरुवार को हो गया. जिला परिषद कार्यालय में मार्केट के बचे हुए शेष भाग व बौंसी जिला परिषद हाट का निबंधन किया गया. इसमें बांका जिला परिषद हाट के समीप वाले भू-भाग को 11 हजार तथा बौंसी हाट का निबंधन दो लाख बारह हजार रुपये में किया […]

बांका . बौंसी जिला परिषद हाट का निबंधन गुरुवार को हो गया. जिला परिषद कार्यालय में मार्केट के बचे हुए शेष भाग व बौंसी जिला परिषद हाट का निबंधन किया गया. इसमें बांका जिला परिषद हाट के समीप वाले भू-भाग को 11 हजार तथा बौंसी हाट का निबंधन दो लाख बारह हजार रुपये में किया गया. बौंसी हाट शुभम रंजन सिन्हा व बांका का निबंधन उमेश यादव ने लिया. इस दौरान लेखा निदेशक राम कुमार पोद्दार, शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य पप्पू वर्मा सहित कार्यालय कर्मी व संवेदक उपस्थित थे. शिक्षक संघ का चुनाव आजबांका. पीबीएस कॉलेज में शिक्षक संघ का चुनाव शुक्रवार को होगा. चुनाव पर्यवेक्षक भागलपुर विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ के सचिव आनंद कुमार सिंह हैं. यह जानकारी भागलपुर विश्वविद्यालय संघ के कार्यकारी सदस्य विश्वजीत कुमार सिंह ने दी. मालूम हो कि सचिव का पद पूर्व प्राचार्य कौशल प्रसाद सिंह के पास था. वह एक फरवरी को सेवानिवृत हो गये थे, जिसके बाद यह सीट खाली हुई है. तिलकामांझी की मनायी जयंती बांका. तिलकामांझी फाउंडेशन की ओर से पोखरिया कार्यालय में तिलकामांझी की 256 वीं जयंती मनायी गयी. फाउंडेशन के सचिव सुधीर मुंडू ने बताया कि मुख्य अतिथि फादर माइकल हांसदा थे. मुख्य अतिथि ने तिलकामांझी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया और कहा कि अंगरेजों से लोहा लेने वाले स्वतंत्रता सेनानी को सिर्फ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में ही याद किया जाता है. इस दौरान मंजला मुर्मू, जेम्स टुडू, कृष मुर्मू, कुंदन बेसरा, पार्वती हांसदा, उषा टूडू, सुरेश चंद्र तुरी, रवि सोरेन, नरेंद्र मुर्मू उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें