बांका. 66 वां गणतंत्र दिवस समारोह के पावन अवसर पर अनुमंडल कार्यालय में झंडोत्तोलन के उपरांत अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा अनुमंडल कार्यालय में कार्यरत विभिन्न विभागों के उच्च वर्गीय लिपिक, अंगरक्षक व कंप्यूटर ऑपरेटर कर्मियों को उत्कृष्ट कार्यालय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर शुभकामनाएं दी गयी.
प्रमाण पत्र पाने वाले कर्मी में गौतम कुमार चौधरी, गोपनीय कंप्यूटर ऑपरेटर अवधेश कुमार, आरटीपीएस कर्मी सुरेंद्र प्रसाद वर्णवाल व ममता प्रीतम, आपूर्ति शाखा के कर्मी चमकलाल मंडल, अनुसेवक सह चालक शुकदेव पंडित, अंगरक्षक जयकांत कुमार व ओमप्रकाश चौधरी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग हर्षवर्धन दास, पेशकार कृष्णदेव उपाध्याय आदि शामिल हैं.