21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति राशि के गबन मामले की जांच के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

धांधली को लेकर भाकपा किसान व मजदूर संगठन ने सौंपा ज्ञापनमांगें नहीं हुई पूरी तो भाकपा करेगा आंदोलन : मुनीलालप्रतिनिधि, धोरैयाप्रखंड के प्राथमिक विद्यालय धंगरसा में वित्तीय वर्ष 2012-13 एवं 13-14 की छात्रवृत्ति राशि के गबन मामले में बीइओ द्वारा जांच के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से भाकपा कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश व्याप्त […]

धांधली को लेकर भाकपा किसान व मजदूर संगठन ने सौंपा ज्ञापनमांगें नहीं हुई पूरी तो भाकपा करेगा आंदोलन : मुनीलालप्रतिनिधि, धोरैयाप्रखंड के प्राथमिक विद्यालय धंगरसा में वित्तीय वर्ष 2012-13 एवं 13-14 की छात्रवृत्ति राशि के गबन मामले में बीइओ द्वारा जांच के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से भाकपा कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश व्याप्त है. मंगलवार को भाकपा राज्य परिषद सदस्य सह विधानसभा प्रत्याशी मुनीलाल पासवान के नेतृत्व में भाकपा किसान एवं मजदूर संगठन ने ऐसे मामले समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंच शिकायत की. बीडीओ की अनुपस्थिति में भाकपा के शिष्टमंडल ने सीओ से मुलाकात कर उन्हें अपनी मांगों का मांग पत्र सौंपा. सीपीआइ नेता ने कहा कि अगर अविलंब उनके मांगों पर प्रशासन द्वारा विचार नहीं किया गया तो संगठन जोरदार व जुझारू धरना-प्रदर्शन करने को विवश हो जायेगा. मांग पत्र में छात्रवृत्ति राशि गबन मामले के दोषी पर प्राथमिकी दर्ज किये जाने, धोरैया में क्रय केन्द्र खोल धान की खरीदारी करने, भूदान की जमीन व बासगीत परचा देकर परचाधारियों को दखल दिलाने, वापस की गयी डीजल अनुदान राशि को पुन: मंगाने, छात्रवृत्ति व पोशाक राशि से वंचित विद्यालयों को राशि मुहैया कराने, आंगनबाड़ी में पोषाहार वितरण व खाद्य सुरक्षा योजना में धांधली बंद किये जाने आदि की मांग शामिल हैं. शिष्टमंडल में किसान संगठन के अध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह, खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव संतसेवक राय, अंचल मंत्री गिरिधारी राय, उमाकांत दर्वे, जर्नाधन यादव, रंजन कुमार शर्मा, पंसस सोहिल यादव, मो हफीजुद्दीन सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें