बांका : बांका कोर्ट परिसर में सुरक्षा के कोई खास इंतजाम नहीं है. कोर्ट परिसर में चाहरदिवारी है, लेकिन वह किसी काम का नहीं है. कोर्ट परिसर के बीचों बीच मुहल्ले व विद्यालय सहित गांव जाने का पथ है. इस कारण बार- बार छोटे और बड़े वाहन की आवाजाही लगी रहती है. साथ ही कोर्ट परिसर में प्रवेश के लिए कई गेट है.
किसी भी गेट पर कोई सुरक्षा प्रहरी तैनात नहीं रहते है. साथ ही किसी भी स्थान पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे है. वहीं कोर्ट हाजत की स्थिति भी खराब है. सुरक्षा के कोई खास इंतजाम नहीं है. इस कारण यहां पर बार- बार कैदियों के बीच मारपीट होते रहती है.