बांका.
शहर स्थित युवा शक्ति पुस्तकालय में गुरुवार को नामांकन के लिए वार्षिक जांच परीक्षा हुई. जिसमें 120 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. परीक्षा में 50 अंकों का प्रश्न पत्र दिया गया, जिसमें सामान्य अध्ययन, गणित व तर्कशक्ति के प्रश्न शामिल थे. परीक्षा में कुल 29 छात्र-छात्राओं ने नामांकन के लिए सफलता पायी. साथ ही छह सदस्यों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया. मौके पर पुस्तकालय अध्यक्ष राजीव कुमार झा ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी. कहा कि आपके एक बेहतर मंच मिला है. यहां न केवल आप प्रतियोगी परीक्षा के लिए स्वयं को तैयार करेंगे बल्कि अन्य साथियों का अनुभव भी आपको प्राप्त होगा, जो काफी उपयोगी साबित होगा. कहा कि सभी मन लगाकर शिक्षा अर्जित करें और अपने परिवार व जिला का नाम रोशन करें. जांच परीक्षा को सफल बनाने में पारितोष पारस, मुकेश कुमार सिंह, अंबुज सिंह, विश्वजीत कुमार, निर्मल कुमार, कुंदन रजक, शालीग्राम कुमार, प्रशांत कुमार, सुशील कुमार सहित अन्य का सर्वाधिक योगदान रहा. जांच परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का तीन जनवरी को विधिवत नामांकन दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

