फोटो 4 बांका 23 : पीसीसी सड़क का उद्घाटन करते विधायक व अन्य. प्रतिनिधि, रजौनविधायक मनीष कुमार ने प्रखंड के किफायतपुर रजौन बाजार, नरीपा व मझगांय गांव में विधायक निधि व पंचायत निधि से निर्मित चार पीसीसी सड़कों का उद्घाटन रविवार को किया. विधायक ने रजौन के कथित वीआइपी कालोनी की पीसीसी सड़क, नरीपा गांव की पीसीसी सड़क के अलावा मझगांय गांव में एक पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया. इस दौरान डीएन सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य डा. महेश प्रसाद सिंह मुख्य अतिथि थे. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह, जदयू जिला युवाध्यक्ष मनोज सिंह, मुखिया घनश्याम सिंह, शंभू नाथ वर्मा, सरपंच प्रदीप सिंह, मुकेश कुमार सिंह, कौशल किशोर, मदन कुमार, प्रो अनिल कुमार राव, प्रो अनिल सिंह, सुभाष राव, धोरैया के जैनेन्द्र सिंह, सदानंद सिंह, अनिल साह, प्रमोद सिंह, अश्विनी सिंह, दिलीप कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.पटेल की प्रतिमा स्थापित करने का काम जारीरजौन. करीब तीन माह पूर्व बगैर प्रशासनिक अनुमति के रजौन प्रखंड मुख्यालय के आगे लौह पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित करने के मामले का जल्द ही पटाक्षेप होने वाला है. रविवार को सीओ राजबहादुर प्रसाद गुप्ता अमीन के साथ प्रतिमा स्थल के ठीक पीछे सरकार की जमीन का सीमांकन तय कर दिये. सूत्रों की माने तो प्रशासन यहां जल्द ही काम शुरू करायेगा. जिलाधिकारी साकेत कुमार 17 नवंबर को रजौन पहुंचे थे. प्रशासन की पहल का क्षेत्रवासियों ने सम्मान करते हुए कहा है कि आजादी में बहुमूल्य योगदान देने वाले सरदार पटेल की प्रतिमा को जल्द ही रजौन में सम्मानित जगह मिल जायेगी.
BREAKING NEWS
विधायक ने किया चार पीसीसी सड़क का उद्घाटन
फोटो 4 बांका 23 : पीसीसी सड़क का उद्घाटन करते विधायक व अन्य. प्रतिनिधि, रजौनविधायक मनीष कुमार ने प्रखंड के किफायतपुर रजौन बाजार, नरीपा व मझगांय गांव में विधायक निधि व पंचायत निधि से निर्मित चार पीसीसी सड़कों का उद्घाटन रविवार को किया. विधायक ने रजौन के कथित वीआइपी कालोनी की पीसीसी सड़क, नरीपा गांव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement