मामला खाद की कालाबाजारी काफोटो 4 बांका : 19 प्रतिनिधि, पंजवाराक्षेत्र में खाद दुकानदारों द्वारा कालाबाजारी को लेकर किसानों में रोष गहराता जा रहा है़ रविवार को भी सैकड़ों किसान खाद के लिये बाजार पहुंच कर खाक छानते रहे, लेकिन उन्हें खाद के दर्शन नहीं हुए़ मौके पर माराटीकर के किसान गुरुदेव कापरी ने बताया की बाजार के दुकानदार ने खाद के लिये 600 रुपये की मांग की. उसने मोल भाव करना चाहा तो रुपये फेंक कर उन्हें दुकान से बाहर कर दिया़ पंजवारा के कुश्वर पावसवान ने बताया की खाद की कलाबाजारी के पीछे विभाग का बड़ा योगदान है़ रविवार को कुछ एक किसानों के बीच एसएमएस द्वारा खाद का वितरण कराया जा रहा था. इस बीच उन्हें बीएओ का फोन आया और एसएमएस ने ये कह कर खाद बंटवाना बंद कर दिया कि अब खाद दुकानदार के पास नहीं है. वहीं चिगेश्वर दास कहते है कि किसानी ही ऐसा पेशा है, जिसमें ज्यादा लगाओ और कम पाओ का काम रह गया है़ अभी खाद के लिए मनमाना दाम देना पड़ रहा है़ निरंजन यादव ने बताया की जब शनिवार को खाद के सभी दुकान बंद थे, तो रात में खाद बेचने वाले दुकानदार पर क्यों नहीं अब तक कार्रवाई की गयी. इसमें बीएओ की मिलीभगत नहीं तो क्या है़ हाथ में एक मैला थैला लिए खाद लेने पहुंची शकुंतला देवी ने कहा बाबू सब बेमान हो गये हैं. क्या पंजवारा बाजार में 19 बोरी ही खाद था, जो बीएओ ने बंटवा कर अपना काम खत्म कर लिया़
BREAKING NEWS
24 घंटे बाद भी नहीं हुई प्राथमिकी, रोष
मामला खाद की कालाबाजारी काफोटो 4 बांका : 19 प्रतिनिधि, पंजवाराक्षेत्र में खाद दुकानदारों द्वारा कालाबाजारी को लेकर किसानों में रोष गहराता जा रहा है़ रविवार को भी सैकड़ों किसान खाद के लिये बाजार पहुंच कर खाक छानते रहे, लेकिन उन्हें खाद के दर्शन नहीं हुए़ मौके पर माराटीकर के किसान गुरुदेव कापरी ने बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement