प्रतिनिधि, अमरपुर लोगों ने नव वर्ष की शुरुआत अपने-अपने अंदाज में किया. बताते चलें कि इस क्षेत्र में अधिकतर लोग मांसाहारी तो है, लेकिन गुरुवार के दिन होने के चलते अधिकतर लगों ने इससे परहेज किया. प्रतिवर्ष की तरह इस नये साल में मांस व मछलियों की बिक्री में गिरावट आयी है. आंकड़ों पर गौर करें तो प्रति वर्ष मांसाहारी दुकान पर एक लाख से अधिक की बिक्री होती थी, लेकिन इस नये वर्ष के आकड़ें में लगभग 25 हजार रुपये की ही बिक्री का अनुमान लगाया है. इसके अलावे नये साल का आगाज क्षेत्र के लोगों ने प्रात: 12 बजे से ही सड़क पर नव वर्ष की शुभकामनाओं का संदेश दे रहे थे. साथ ही पटाखें की गूंज से 2015 का स्वागत करने में युवा पीढ़ी के लोग भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहे. सभी लोगों ने ज्येष्ठगौर नाथ व झरना में जाकर अपने-अपने अंदाज में नव वर्ष मनाने का काम किया. क्या था प्रशासनिक व्यवस्थानव वर्ष के मौके पर जिला प्रशासन के सख्त निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली थी. जिसमें सीओ राजेश कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान व बीडीओ राकेश कुमार ने खुद ही ज्येष्ठगौर नाथ, झरना व कौझी डैम पर जाकर पिकनिक माने रहे लोगों का अवलोकन किया. साथ ही विधि -व्यवस्था में किसी भी प्रकार की खामियां नहीं आये इसके लिए सभी जगहों पर स्टैटिक बल को भी लगाया गया था. थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि नव वर्ष को लेकर क्षेत्र के सभी चौक -चौराहों पर विशेष नजर रखी गयी.
नव वर्ष के अगाज में लोगों ने मनाया अपने अंदाज में नव वर्ष
प्रतिनिधि, अमरपुर लोगों ने नव वर्ष की शुरुआत अपने-अपने अंदाज में किया. बताते चलें कि इस क्षेत्र में अधिकतर लोग मांसाहारी तो है, लेकिन गुरुवार के दिन होने के चलते अधिकतर लगों ने इससे परहेज किया. प्रतिवर्ष की तरह इस नये साल में मांस व मछलियों की बिक्री में गिरावट आयी है. आंकड़ों पर गौर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement