प्रतिनिधि, बांकापिछले कई दिनों से लगातार चल रहे उस अफवाह को उस वक्त विराम लग गया जब बेलहर विधायक सह पूर्व सांसद गिरिधारी यादव ने यह जानकारी दी की केंद्रीय विद्यालय को चार एकड़ भूमि आवंटित कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से यह अफवाह उड़ रही थी कि राज्य सरकार केंद्रीय विद्यालय को भूमि आवंटित नहीं कर रही है. इस कारण केंद्रीय विद्यालय यहां से चला जायेगा. श्री यादव ने बताया कि वो सांसद के पद पर रहते हुए काफी प्रयास के बाद केंद्रीय विद्यालय को बांका लाये थे. अच्छी तरह से यह विद्यालय चल भी रहा है लेकिन कुछ जनप्रतिनिधियों के द्वारा यह हल्ला फैलाया जा रहा था कि अब केंद्रीय विद्यालय यहां नहीं रहेगा. इसके बाद से वो लगातार प्रयास कर रहे थे. उन्होंने केंद्रीय विद्यालय की जमीन के लिए राजस्व विभाग का चक्कर लगाते हुए मंत्री नरेंद्र नारायण यादव से मिल कर इस पर सहमति ली व सहमति पत्र को वित्त मंत्रालय भिजवाया. वहां से अनुशंसा मिलने के बाद पुन: राजस्व विभाग से अनुमति मिली. केंद्रीय विद्यालय को बांका प्रखंड के हसिया बेहरा पंचायत के बेहरा गांव में चार एकड़ जमीन मिली गयी. अब उक्त स्थान पर विद्यालय भवन का निर्माण होगा.
BREAKING NEWS
केंद्रीय विद्यालय को चार एकड़ भूमि आवंटित : गिरिधारी
प्रतिनिधि, बांकापिछले कई दिनों से लगातार चल रहे उस अफवाह को उस वक्त विराम लग गया जब बेलहर विधायक सह पूर्व सांसद गिरिधारी यादव ने यह जानकारी दी की केंद्रीय विद्यालय को चार एकड़ भूमि आवंटित कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से यह अफवाह उड़ रही थी कि राज्य सरकार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement