28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओटी में नवजात की मौत, शव गायब

फोटो : 4 बांका 10 व 11 : परिजन व चिकित्सक का क्लिनिक -निजी क्लिनिक प्रसव के दौरान हुई घटना, प्रसूता की हालत गंभीर-घटना के बाद निजी नर्सिंग होम का चिकित्सक फरार – पुलिस के पास नहीं अब तक मामले की शिकायत नहीं प्रतिनिधि, बौंसीबौंसी बाजार के अचारज मोहल्ले के एक निजी नर्सिंग होम में […]

फोटो : 4 बांका 10 व 11 : परिजन व चिकित्सक का क्लिनिक -निजी क्लिनिक प्रसव के दौरान हुई घटना, प्रसूता की हालत गंभीर-घटना के बाद निजी नर्सिंग होम का चिकित्सक फरार – पुलिस के पास नहीं अब तक मामले की शिकायत नहीं प्रतिनिधि, बौंसीबौंसी बाजार के अचारज मोहल्ले के एक निजी नर्सिंग होम में सिजेरियन प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गयी व प्रसूता की हालत गंभीर बनी हुई है. इतना ही नहीं बच्चे के शव को गायब भी कर दिया गया और चिकित्सक फरार हो गया. प्रसूता के ससुर अरकट्टा निवासी मो इसराफिल ने आरोप लगाया है कि चिकित्सक आरएस कुमार ने उनकी बहू शाहीन खातून का ऑपरेशन कर प्रसव कराया. इसमें बच्चे की मौत हो गयी. इसके बाद बच्चे के शव को गायब कर दिया गया. ससुर द्वारा बार-बार गुहार लगा कर नवजात के शव की मांग की गयी. लेकिन, घटना के बाद चिकित्सक क्लिनिक छोड़कर फरार हो गया. परिजनों का कहना है कि तीन दिसंबर की शाम प्रसूता को लेकर रेफरल अस्पताल लाया गया था, लेकिन चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया था. इसके बाद निजी नर्सिंग होम में ऑपरेशन किया गया. मालूम हो कि बौंसी में इस प्रकार के ऑपरेशन की सुविधा सिर्फ रेफरल अस्पताल में ही है, जहां पर चिकित्सक के नहीं रहने की वजह से ऑपरेशन नहीं किया जाता है. उधर, बौंसी पुलिस के पास इस घटना की जानकारी नहीं है. इस संबंध में जब निजी नर्सिंग होम के चिकित्सक से मामले के संबंध में संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उनसे मोबाइल पर भी बातचीत नहीं हो पायी. निजी क्लिनिक की जांच मैं नहीं कर सकता. हमारे अस्पताल के चिकित्सक रहते, तो मैं जांच कर सकता था. केडीपी सिंह, सीएस, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें