14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य स्तरीय सम्मेलन में जायेगी छाया

फुल्लीडुमर . 22 वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के राज्य स्तरीय सम्मेलन के लिए प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय खेसर के वर्ग नवम की छात्रा छाया कुमारी चयनित हुई है. 6 से 9 दिसंबर 2014 तक संचालित होने वाली राष्ट्रीय कार्यशाला में पटना जायेगी. जानकारी हो कि इस कार्यशाला में चयनित छात्र-छात्रा को राष्ट्रीय […]

फुल्लीडुमर . 22 वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के राज्य स्तरीय सम्मेलन के लिए प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय खेसर के वर्ग नवम की छात्रा छाया कुमारी चयनित हुई है. 6 से 9 दिसंबर 2014 तक संचालित होने वाली राष्ट्रीय कार्यशाला में पटना जायेगी. जानकारी हो कि इस कार्यशाला में चयनित छात्र-छात्रा को राष्ट्रीय स्तर के लिए प्रेषित किया जायेगा. इसकी जानकारी विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अर्जुन झा ने दी. छात्रा धनुआ गांव निवासी पिता शलेंद्र मंडल की पुत्री है. इन्होंने जिले में विज्ञान कांग्रेस में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है. घोषणा के बाद भी नये थाने का कार्य नहीं हुआ है शुरूफुल्लीडुमर . बिहार सरकार के गृह विभाग मंत्रालय से जिले के नक्सल प्रभावित इलाके खेसर ओपी को 2 अगस्त 2014 को समाचार पत्र के माध्यम से थाना का दर्जा मिला है साथ ही भवन निर्माण की घोषणा भी की गयी है. जिसे लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह था, लेकिन नये थाने की घोषणा के बाद आज तक कोई कार्य नहीं होने की वजह से लोगों का उत्साह टूटता हुआ दिखाई दे रहा है. सेवानिवृत प्रधानाध्यापक भैरव प्रसाद यादव, सियाराम सिंह, सामाजिक नेता योगेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया जय कृष्ण यादव, गोपाल प्रसाद सिंह, श्रीकांत यादव, रावण मंडल, रामकृष्ण भगत सहित अन्य ने बताया कि अगर सही में सरकार के गृह विभाग का ऐसी विकास की घोषणा है तो भवन निर्माण को शीघ्र चालू किया जाय. साथ ही पुलिस पदाधिकारियों का पदस्थापन भी शीघ्र हो जिससे क्षेत्र के लोग निर्भय होकर जी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें